×

UP के चुनाव में राम मंदिर से तौबा, विकास को मुद्दा बनाएगी बीजेपी

Rishi
Published on: 17 May 2016 12:44 AM IST
UP के चुनाव में राम मंदिर से तौबा, विकास को मुद्दा बनाएगी बीजेपी
X

इलाहाबादः अगले साल यूपी में होने वाले असेंबली इलेक्शन में बीजेपी ने राम मंदिर के मुद्दे से तौबा कर ली है। पार्टी अगला चुनाव विकास के मुद्दे और अपने कार्यकर्ताओं के दमखम पर लड़ेगी। ये बात यूपी बीजेपी प्रेसीडेंट केशव प्रसाद मौर्या ने सोमवार को कही। मौर्या ने ये भी कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद ही अयोध्या में मंदिर निर्माण होगा।

मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांगेंगे

-केशव मौर्या ने कहा कि पार्टी राम मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांगेगी।

-करोड़ों राम भक्त चाहते हैं कि अयोध्या में भव्य मंदिर बने।

-सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही अयोध्या में मंदिर बन सकेगा।

-सपा में परिवारवाद, बीएसपी में मायावती के अलावा कोई और नहीं है।

-यूपी में सरकार बनी तो यहां शराबबंदी के बारे में सोचेगी बीजेपी।

और क्या बोले केशव?

-इलाहाबाद में दलित बस्ती पर हमले की कठोर शब्दों में निंदा की।

-इस मामले में सपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी बीजेपी।

-बिहार के अलावा यूपी में भी जंगलराज बताया।

-नीतीश कुमार मुंगेरी लाल जैसे सपने न देखें, सरकार को ठीक से चलाएं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story