×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डिप्टी सीएम के गृह कौशांबी में BJP कार्यकर्ता की गुंडागर्दी, दलित पर बरसाए लाठी डंडे

sujeetkumar
Published on: 10 April 2017 5:23 PM IST
डिप्टी सीएम के गृह कौशांबी में BJP कार्यकर्ता की गुंडागर्दी, दलित पर बरसाए लाठी डंडे
X

कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्या के गृह कौशांबी में बीजेपी कार्यकर्ता की गुंडागर्दी सामने आई है। बीजेपी कार्यकर्ता ने मामूली विवाद में एक दलित व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने पडित युवक की तहरीर पर बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, लेकिन बाद क्षेत्रीय विधायक लालबहादुर के दखल के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार के खिलाफ भी मारपीट का केस दर्ज किया।

क्या है मामला?

-कौशांबी में करारी थाना इलाके के नेता नगर निवासी घनश्याम बेहद ही गरीब और दलित परिवार से है।

-पिछले साल घनश्याम ने बीजेपी कार्यकर्ता मोहनलाल जायसवाल को चालिस बोरी सीमेंट का पैसा एडवांस जमा किया था।

-आज सोमवार को पीड़ित घनश्याम जब मकान निर्माण के लिए सीमेंट लेने पहुंचा तो कार्यकर्ता ने सीमेंट देने से मना कर दिया।

-इसपर जब पीड़ित घनश्याम ने गुस्सा जाहिर किया तो कार्यकर्ता ने उसे खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया और उसे लाठी डंडों पीटा।

-जिसके बाद जख्मी हालत में पीड़ित तहरीर दर्ज कराने करारी थाना पहुंचा।

-पुलिस और बीजेपी मंझनपुर से विधायक लालबहादुर ने पीड़ित घनश्याम से सुलह कर लेने का दबाव बनाया।

-दलित ने जब समझौते से इंकार किया तो विधायक के दबाव में करारी पुलिस ने दलित व्यक्ति के खिलाफ भी मारपीट का क्रॉस केस दर्ज कर लिया।

-दलित घनश्याम ने विधायक के दबाव के चलते मामले में असंवैधानिक कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया है।

-पीड़ित व्यक्ति ने सीएम आदित्यनाथ योगी से मदद की गुहार लगे है।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story