×

बीजेपी महिला कार्यकर्ता ने डीएसओ का पकड़ा गिरेबां, भेंट की अपनी चूड़ियां

Newstrack
Published on: 22 March 2016 11:04 AM GMT
बीजेपी महिला कार्यकर्ता ने डीएसओ का पकड़ा गिरेबां, भेंट की अपनी चूड़ियां
X

सहारनपुर: यूपी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद जहां गरीबों को सस्ती दरों पर अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं सहारनपुर में इसके उलट हो रहा है। मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला पूर्ति विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बीजेपी महिला कार्यकर्ता ने जिला पूर्ति अधिकारी का कॉलर पकड़कर जमकर धक्का मुक्की की और अपनी चूडियां दे दी।

क्या है मामला ?

-मामला सहारनपुर जिले के हाथीं गेट का है।

-मंगलवार को बीजेपी के शहर विधायक राजीव गुंबर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथीं गेट पर जिला पूर्ती अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जुलूस निकाला।

-जुलूस विभिन्न बाजारों से होता हुआ जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पर पहुंचा।

-जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी।

-इस पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ता उत्तेजित हो गईं।

-महिला कार्यकर्ताओं ने डीएसओ के कमरे में घुसकर उन पर धावा बोल दिया।

bjp-workers

बीजेपी महिला कार्यकर्ता ने डीएसओ को दी चूड़ियां

-बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता सविता कालिया ने डीएसओ का कॉलर पकड़ लिया।

-सविता ने डीएसओ को जमकर खरी खोटी सुनाई।

-यही नहीं उसने डीएसओ को थप्पड जडने के प्रयास किए।

-लेकिन, अन्य कार्यकर्ताओं ने सविता को रोक लिया।

-इसके बाद सविता ने डीएसओ से जमकर धक्का-मुक्की की।

-सविता ने अपनी चूडियां उतारकर डीएसओ को भेंट कर दी।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डीएसओ पर लगाये आरोप

-बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि डीएसओ ध्रुवराज यादव पात्र लोगों के नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची से काट रहे हैं।

-ध्रुव्रराज अपात्रों को योजना का लाभ पहुंचा रहे हैं।

डीएसओ ने दिया आश्वासन

-डीएसओ ध्रुवराज यादव ने पंद्रह दिन में व्यवस्था दुरुस्त किए जाने का आश्वासन दिए जाने पर ही बीजेपी कार्यकर्ता शांत हुए।

-शहर विधायक राजीव गुंबर ने भी कार्यकर्ताओं को कानून अपने हाथ में न लेने की बात कहते हुए शांत किया।

shaharanpur

Newstrack

Newstrack

Next Story