TRENDING TAGS :
VIDEO: समाजवादियों के गढ़ में दिखी बीजेपी की गुंडई, पुलिस पर भी पड़े भारी
यूपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचंड बहुमत आने के बाद से बीजेपी कार्यकर्ता बेकाबू से हो गए है। शपथ ग्रहण से पहले ही सत्ता का नशा भाजपाईयों के सर चढ़ कर बोलने लगा है।
आगरा : यूपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचंड बहुमत आने के बाद से बीजेपी कार्यकर्ता बेकाबू से हो गए है। शपथ ग्रहण से पहले ही सत्ता का नशा भाजपाईयों के सर चढ़ कर बोलने लगा है।
सपा के शासनकाल को गुंडई की संज्ञा देने वाले भाजपाई यूपी भर में कही सीओ को मुकद्दमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। वहीं बीजेपी व्यापार संगठन से जुड़े व्यापारियों ने पुलिस के सामने अपनी गुंडई दिखाई।
आगे की स्लाइड्स में जानें क्या है पूरा मामला...
क्या है पूरा मामला?
-यह मामला ब्रज क्षेत्र के ताजनगरी आगरा का है।
-मामला थाना जगदीशपुरा के सेक्टर 1 पर एक मिठाई की दूकान से एक व्यक्ति मिठाई लेकर गया था।
-जिससे मिठाई खाकर बच्चे बीमार पड़ गए।
-वह मिठाई का डिब्बा लेकर दूकान पर शिकायत करने पहुंचा।
-उक्त दूकानदार बीजेपी के व्यापार संगठन से जुड़ा हुआ है।
-रिक्शे वाले और दुकानदार के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसपर आसपास के व्यापारी एकत्रित हो गए और जमकर बवाल किया।
-देखते ही देखते दर्जनों की तादाद में बीजेपी के व्यापारी मोर्चा के लोग आ पहुंचे और पुलिस के सामने ही जाम लगाने लगे।
-हालात तो तब और बेकाबू हो गए जब बीजेपी से जुड़े व्यापारी एक रिक्शे चालक को घसीटते नजर आए।
आगे की स्लाइड्स में जानें बीजेपी के कार्यकताओं ने किया हंगामा...
कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम
-बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जा रहे रिक्शा चालक को जमीन पर पटक दिया और उनसे रिक्शा छीनकर जाम लगा दिया।
-वहीं सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए।
-इस दौरान खाद्य विभाग के देवेश उपाध्याय ने कहा, 'सूचना मिली थी कि यहां मिठाई में कीड़े निकले थे।' लेकिन मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला।
-हालाकिं साफ-सफाई की थोड़ी कमी है। जो निश्चित कार्रवाही की जाएगी।
आगे की स्लाइड्स में देखें संबंधित फोटोज...