TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद में टिकट बंटवारे को लेकर हुआ बवाल, आपस में भिड़े BJP कार्यकर्ता...जमकर चले लात-घूसे

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में असंतुष्टों से सभी दल परेशान हैं। गाज़ियाबाद बीजेपी दफ्तर में गुटबाजी खुलकर सामने आई। टिकट बंटवारे और लेनदेन को लेकर जमकर लात-घूसे चले।

Aman Kumar Singh
Published on: 24 April 2023 10:15 PM IST (Updated on: 24 April 2023 10:18 PM IST)

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। नाराज पार्टी नेताओं और उनके समर्थक हर दल में हैं। प्रदेश की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी उससे अछूती नहीं है। बीजेपी में भी टिकट बंटवारे को लेकर स्थानीय स्तर पर घमासान जारी है। इसी का एक नजारा उस वक़्त देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री और जनरल वीके सिंह की बेटी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। ये वाकया गाजियाबाद में देखने को मिला। यहां बीजेपी के दो गुटों में जमकर लात-घूसे चले। टिकट बंटवारे और लेनदेन का आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए।

गौरतलब है कि, जब से बीजेपी ने यूपी निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है तब से पार्टी में घमासान मचा है। वहीं, गाजियाबाद में सोमवार (24 अप्रैल) को स्थिति उस वक़्त बेहद चौंकाने वाली रही जब बीजेपी के दो खेमे आमने-सामने आ गए। पार्टी कार्यालय में टक्कट बंटवारे को लेकर गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। विवाद बढ़ता देख बीच-बचाव करने अन्य लोगों को आगे आना पड़ा। कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीजेपी सांसद और विधायक के समर्थक भिड़े

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद से बीजेपी सांसद जनरल वीके सिंह (General VK Singh) के समर्थक और विधायक सुनील शर्मा (MLA Sunil Sharma) के समर्थक पार्टी दफ्तर में आपस में ही भिड़ गए। बताया जाता है निकाय चुनाव के टिकट बंटवारे पर ये विवाद हुआ। अमित वाल्मीकि (Amit Valmiki) और पार्षदों के बीच जमकर लात घूंसे चले। दरअसल, पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप लगे। जिसके बाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया।

पार्षद के टिकट वितरण से दावेदार असंतुष्ट

गाजियाबाद में बीजेपी दफ्तर (BJP office in Ghaziabad) में साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा, जनरल वीके सिंह की बेटी और चुनाव प्रभारी अमित वाल्मीकि मौजूद थे। इन नेताओं के समर्थक भी पार्टी कार्यालय में थे। इसी बीच पार्षद के टिकट वितरण से असंतुष्ट दावेदार और उनके समर्थक बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। शुरुआत में हंगामा-नोकझोंक हुई। लेकिन ये बढ़ते-बढ़ते हाथापाई और मारपीट में बदल गई। कार्यकर्ताओं में कंकर लात-घूसे चले। बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच विवाद बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया। तब कहीं जाकर विवाद शांत हुआ। बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी नेताओं ने पैसे लेकर टिकट बांटे।

पुलिस ने कराया मामला शांत

बीजेपी दफ्तर में तीनों नेताओं के समर्थकों ने एक-दूसरे पर टिकट बंटवारे और पैसे लेनदेन के आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि, निकाय चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से टिकट देने के लिए पैसे का लेन-देन हुए हैं। आरोप लगाने के बाद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे से हाथापाई भी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story