×

मोहन भागवत के बयान पर योगी ने जताई सहमति, कहा- सबके लिए हो एक पॉलिसी

By
Published on: 22 Aug 2016 8:49 AM GMT
मोहन भागवत के बयान पर योगी ने जताई सहमति, कहा- सबके लिए हो एक पॉलिसी
X

गोरखपुरः आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का महंत योगी आदित्यनाथ ने समर्थन किया है। योगी ने कहा कि कोई भी पॉलिसी देश में समान रूप से लागू होनी चाहिए। जनसांख्यिकी असंतुलन हमेशा खतरनाक होता है। यह देश जनसंख्या के असुंतलन के परिणामों को झेल चुका है।

यह भी पढ़ें... मोहन भागवत बोले- हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने से रोकने का नहीं है कोई कानून

-जनगणना के जो आंकड़े आए हैं वह हमें चेतावनी देते हैं स्वभाविक रूप से जो पॉलिसी लागू होनी है वह देश में सामाय रूप से लागू होनी चाहिए।

-पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर की क्या आप मोहन भागवत जी के बयान से सहमत हैं

-इस पर योगी ने जनसांख्यिकी असंतुलन राष्ट्र की एकता और अखंडता के हित में नहीं है , मैं उनके विचारों से बिल्कुल सहमत हूं।

-अारएसएस प्रमुख मोहने भागवत ने बयान दिया था कि हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने से रोकने के लिए कोई कानून नहीं बना है।

-अपने परिवार और देश हित की सोचते हुए यह व्यक्तिगत निर्णय होता है।

Next Story