TRENDING TAGS :
हर हर मोदी.. घर घर मोदी! UP में BJP कार्यकर्ता खेल रहे विजय की होली, 302 सीटों पर बढ़त
पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। रूझान मिलने भी शुरू हो गए है। अगर बात करे यूपी की तो यूपी के रुझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है। यूपी में मोदी की लहर
लखनऊ : पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। रूझान मिलने भी शुरू हो गए है। अगर बात करे यूपी की तो यूपी के रुझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है। यूपी में मोदी की लहर साफ दिखाई दे रही है। वहीं सपा दूसरे नंबर पर कायम है। यूपी में कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है। बीजेपी को 403 सीटों में से बीजेपी-309 एसपी-51 बीएसपी- 09 सीट मिले हैं। इन रुझानों के बाद यूपी बीजेपी में जश्न का महौल है।
यूपी में मोदी के समर्थकों ने खेली होली
-रुझानों के बाद प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का जोश नजर आ रहा है। हर तरफ हर हर मोदी , घर घर मोदी के नारे लग रहे हैं।
-बेजेपी के समर्थक सड़कों पर आकर होली खेल रहे हैं।
-बता दें कि प्रदेश में 403 सीटों में से बीजेपी को 309 सीटों पर बढ़त मिली ।
-मोदी ने जहां जहां रैलियां की थी वहाँ वहां बीजेपी के प्रत्याशी आगे रहे। इससे ये बात तो साफ़ है कि लोगों पर उनका काफीओ अच्छा असर पड़ा है।
पांचों राज्यों की चुनावी ख़बरों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ www.newstrack.com पर
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...