TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: हाइवे से जुड़े ब्लैक बाइकर्स गैंग का पर्दाफाश, चलते वाहन से झपट्टा मारकर उड़ाते थे सामान

Sonbhadra News: पुलिस ने हाइवे एवं मुख्य मार्गों पर चलते वाहन से झपट्टा मारकर जेवरात, मोबाइल, पर्स सहित अन्य सामान उड़ाने वाले ब्लैक बाइकर्स गैंग का पर्दाफाश किया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 Sept 2022 5:17 PM IST
Black bikers gang associated with highway busted, used to swoop with moving vehicle, two arrested
X

सोनभद्र: हाइवे से जुड़े ब्लैक बाइकर्स गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

Sonbhadra News Today: पुलिस ने हाइवे एवं मुख्य मार्गों पर चलते वाहन से झपट्टा मारकर जेवरात, मोबाइल, पर्स सहित अन्य सामान उड़ाने वाले ब्लैक बाइकर्स गैंग का पर्दाफाश करने में कामयाबी पाई है। इस गिरोह के दो सदस्यों को दबोचने के साथ ही, जेवरात नकदी सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। एसपी डा. यशवीर सिंह ने सोमवार की दोपहर बाद पुलिस लाइन (police line) में इसका खुलासा किया। बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी सामने आई है, जिसको लेकर छानबीन और गिरोह के दूसरे सदस्यों की तलाश जारी है।

हाइवे पर तेजी से सामने आई सक्रियता ने उड़ा दी थी नींद

बाइक सवार युवकों ने द्वारा राह चलते महिलाओं के गले में पहने जेवरात, पर्स, लोगों के हाथ से मोबाइल, बैग आदि झपट्टा मारकर उड़ा ले जाने की शिकायत पिछले कई दिनों से रह रह कर सामने आ रही थी, लेकिन चंद दिनों के भीतर हाइवे पर महज राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र से चलते वाहन से झपट्टा मारकर पर्स, जेवरात, मोबाइल आदि उड़ाने की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। दो घटनाएं तो इसी सप्ताह सामने आई। दोनों मामलों की तत्काल एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। एसपी की तरफ से जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए। इसके लिए उन्होंने एएसपी मुख्यालय कालू सिंह को पर्यवेक्षण की भी जिम्मेदारी सौंपी।


बाइक नंबर ने खोल दिया राज और महज 76 घंटें में गैंग हो गया बेनकाब

गत 16 नवंबर को उरमौरा में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग (Varanasi-Shaktinagar route) पर टेम्पो से राबर्टसगंज शहर में आ रही महिला का झपट्टा मारकर छीने गए जेवरात और नकदी रखे पर्स वाली घटना में पीड़ित महिला ने बाइक का नंबर नोट कर लिया। मामले में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही, पुलिस को इस नंबर की भी जानकारी दी। उधर, इससे अनजान बाइकर्स गैंग का मूवमेंट राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र में बना रहा और अगले ही दिन मंडी गेट के सामने दूसरी घटना अंजाम दे दी गई। दो दिन में दो घटनाओं को देखते हुए तेजी से सक्रिय हुई पुलिस ने 18 सितंबर यानी रविवार की शाम आरोपियों को, नगर क्षेत्र से सटे कमोजी तिराहे से दबोच लिया।


घूम-घूम कर तलाशते थे शिकार, मौका मिलते ही मार लेते थे झपट्टा

पुलिस के हत्थे चढ़े आनंद उर्फ बाबू पुत्र गणेश प्रसाद निवासी खटौली थाना राबटर्सगंज और सुनील कुमार पुत्र लक्षनधारी निवासी परासी दूबे थाना राबटर्सगंज ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। एसपी डा. यशवीर सिंह ने बताया कि दोनों ने ब्लैक पल्सर से घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उनसे गैंग के दूसरे सदस्यों के बारे में भी पता चला है, जिसको लेकर छानबीन और उनकी तलाश के निर्देश दे दिए गए हैं। बताया कि यह गैंग बाइक से घूम-घूमकर अपना शिकार खोजता है और मौका पाते ही छिनैती की घटना को अंजाम दे देता है। बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास दो सेट मोबाइल, 15 हजार नकद, एक स्टील टिफिन, एक लाकेट, एक अंगूठी, एक बिछिया और घटना में प्रयुक्त होने वाली ब्लैक कलर बाइक बरामद की गई है।

एटीएम फ्राड का भी हो सकता है बड़ा खुलासाः

इस गैंग के पास दूसरों के कई एटीएम भी पड़े होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस को शक है, यह एटीएम फ्राड से जुड़ा मामला हो सकता है। एसपी डा. यशवीर सिंह ने बताया कि इसको लेकर छानबीन के साथ ही, एटीएम कार्डधारकों के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। हो सकता है इन एटीएम कार्डों के जरिए, धोखाधड़ी की गई हो, इसके दृष्टिगत विशेष छानबीन की हिदायत दी गई है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story