TRENDING TAGS :
ऑक्सीजन की सौदेबाजी: शिकंजे में अब जाकर फंसा शख्स, ऑडियो हुआ था वायरल
ऑक्सीजन सप्लायर ने रौशन से फोन पर कहा कि ऑक्सीजन मिल जायेगी पर दस लीटर का सिलेंडर 30 हज़ार में मिलेगा.
वाराणसी: आपदा के इस दौर में भी कुछ लोग कालाबाजारी और धांधली से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में. यहाँ पर ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग करना एक शख्स को भारी पड़ गया. सिलेंडर की सौदेबाजी करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ऑक्सीजन सप्लार के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने में जुट गई है.
शहर के समाजसेवी और हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्य रौशन पांडेय और ऑक्सीजन सप्लायर के बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग वायरल हुई तो हड़कंप मच गया. ऑक्सीजन सप्लायर ने रौशन पांडेय से ऑक्सीजन सिलेंडर के 30 हज़ार रुपये मांगे तो रौशन ने काल रिकार्डिंग करते हुए उक्त रिकार्डिंग जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और एडिशनल सीपी काशी ज़ोन विकास चंद्र त्रिपाठी को उपलब्ध करवा दी. जिसके बाद हरकत में आयी क्राइम ब्रांच ने उक्त व्यक्ति को ऑक्सीजन कालाबाज़ारी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. रौशन पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दूसरे स्ट्रेन में ज़्यादातर लोगों को ऑक्सीजन और रेमेडिसीविर इंजेक्शन की आवश्यकता पड़ रही है, जिसे हम लोगों को फोन कर अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर मरीज़ों को उपलब्ध करवा रहे हैं.
एक सिलेंडर के बदले मांग रहा था 30 हजार रूपये
रौशन ने बताया कि इसी बीच एक व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी तो हमने नदेसर के ऑक्सीजन सप्लायर को फोन किया तो उन्होंने कहा ऑक्सीजन मिल जायेगी पर दस लीटर का सिलेंडर 30 हज़ार में मिलेगा. हमने जब इसपर आपत्ति जताई तो उन्होंने कहा कि लेना है तो इतने का ही है. हमने जब कहा कि आप आपदा को अवसर बना रहे हैं तो उन्होंने कहा कि कहीं इससे कम का मिल जाएगा तो हमें दिला दीजियेगा. रौशन की शिकायत पर वाराणसी क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को थाना लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
सीपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस घटना के बाद पुलिस कमिशनर ए सतीश गणेश ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति ऑक्सीजन या दवा की कालाबाजारी कर रहा है तो उसके खिलाफ फोन नंबर 9454405426 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
देखें वीडियो...