×

UP News: फेक आईडी पर आरक्षित टिकट की कालाबाजारी का भंडाफोड़, गोंडा, बलरामपुर जनपद की सबसे बड़ी कार्रवाई

UP News: उत्तर प्रदेश से बाहर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों में रेलवे के आरक्षित टिकट बाबूओ से सांठगांठ कर उनसे काउंटर टिकट बुक करवाकर अपने व्हाट्सएप पर मंगवाकर उन्हें अधिक दामों पर मुंबई के टिकट दलालों को बेचे जाने व पर्सनल यूजर आईडी पर ई टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर बेचने का काम करता था।

Radheshyam Mishra
Published on: 8 Dec 2024 8:13 PM IST
UP News ( Photo- Newstrack )
X

UP News ( Photo- Newstrack )

UP News: रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने फेंक आईडी पर आरक्षित टिकट का धंधा करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पूछताछ में उसके गिरोह में शामिल चार अन्य की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बालपुर थाना कोतवाली देहात जिला बलरामपुर स्थित ग्राम बालपुर युसूफपूर चौराहे के पास आरोपी शाहबाज अहमद पुत्र अफसरूद्दीन उम्र करीब 25 वर्ष को रेलवे के तत्काल, सामान्य आरक्षित काउंटर टिकटों व पर्सनल यूजर आईडी पर ई टिकट बनवाकर मुंबई भेजने के अवैध कारोबार करने के आरोप में रेलवे एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी उत्तर प्रदेश से बाहर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों में रेलवे के आरक्षित टिकट बाबूओ से सांठगांठ कर उनसे काउंटर टिकट बुक करवाकर अपने व्हाट्सएप पर मंगवाकर उन्हें अधिक दामों पर मुंबई के टिकट दलालों को बेचे जाने व पर्सनल यूजर आईडी पर ई टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर बेचने का काम करता था। पूछताछ व आरोपी के मोबाइल के एप्स को चेक करने पर पाया कि आरोपी के द्वारा तेलंगाना व आंध्र प्रदेश स्थित रेलवे स्टेशन जैसे करीमनगर व तंदूर आदि स्टेशन पर आरक्षित टिकट बाबू पैंथेरा पार्ट्स, नागी रेड्डी छला रेलवे आरक्षित तत्काल टिकट बुक करवाकर उसे अपने मोबाइल व्हाट्सएप पर मंगवाने व इसकी एवज में संबंधित बाबू के गूगल पे, फोन पे में पैसा भेजने तथा उक्त टिकटों को व्हाट्सएप से मुंबई भेजने तथा वहां से अतिरिक्त पैसे मंगाने के अभियुक्त के मोबाइल में ट्रांजैक्शन के साक्ष्य मिले हैं,जिस आधार पर आरोपी शाहबाज अहमद के अतिरिक्त अन्य चार व्यक्तियों के द्वारा एक संगठित गिरोह के रूप में उक्त अवैध कारोबार किया जाना प्रकाश में आया है।

यह भी प्रकाश में आया कि इतनी दूर से तत्काल टिकट की मूल कॉपी न पहुंच पाने की स्थिति में उक्त आरोपी तथा मुंबई के संबंधित टिकट दलाल यात्री के मोबाइल से रेल मदद 139 पर संबंधित पीएनआर नंबर का मैसेज करवाते हैं जिससे टिकट का संबंधित विवरण मोबाइल पर प्राप्त होता था तथा यात्री को संतुष्ट कर देते हैं। टिकट बाबू द्वारा अपने स्थान से यात्री बसों के माध्यम से मुंबई भी काउंटर तत्काल टिकट भेजे जाते थे।

आरोपी शाहबाज अहमद के पास से 16 अदद यात्रा शेष तत्काल आरक्षित काउंटर टिकट कीमत ₹91705, एक अदद यात्रा शेष तत्काल आरक्षित ई टिकट कीमत 907 रुपए, दो अदद यात्रा से सामान्य आरक्षित ई टिकट कीमती 27387 रुपए, यात्रा शेष कुल 19 काउंटर/ई टिकट का मूल्य 119999 रुपए , चार अदद यात्रा समाप्त आरक्षित तत्काल काउंटर टिकट कीमत 14720 रुपए, बरामद सभी 23 टिकटों का मूल्य 134719 रुपए उक्त अभियुक्त को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंडा पर अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जहाँ उनके विरुद्ध रेल अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया। रेलवे की आरक्षित टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले के विरुद्ध वर्ष 2024 में गोंडा, बलरामपुर जनपद की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story