×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सिपाही ने व्यापारी का बनवाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे 5 लाख

Newstrack
Published on: 29 Jun 2016 12:20 PM IST
सिपाही ने व्यापारी का बनवाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे 5 लाख
X

कानपुर: यूपी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। राजधानी के इंटौजा थाने में रिश्वत के पैसों के बट्वारे के दौरान सिपाहियों की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। अभी एक हफ्ता भी नहीं गुजरा कि कानपुर के बर्रा थाने में एक सिपाही पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा है। सिपाही ने बारदाना व्यापारी का एक लड़की के साथ अश्लील विडियो क्लिप बनाकर पांच लाख रूपए की मांग की। रूपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे डाली। वसूली की रकम लेने पहुंचे युवक को व्यापारी के परिजनों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर 5 के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें... VIDEO: जब अवैध वसूली के पैसों को लेकर आपस में ही भिड़े UP के पुलिसवाले

upendra आरोपी उपेन्‍द्र

क्या है मामला ?

-कलक्टरगंज निवासी अर्पित जैन का प्लास्टिक की बोरी का कारोबार हैं।

- अर्पित एक डांस संचालिका के संपर्क में था जिससे उसकी मुलाकात 6 महीने पहले एक शादी में हुई थी।

-वह अक्सर अर्पित को फोन करके बुलाती थी इसी चक्कर में मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे डांस संचालिका के घर गया।

- वहांं पर दो लोग पहले से मौजूद थे जिन्होंने वीडियो क्लिप बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रूपए की मांग करने लगे।

- बदनामी होने के डर से अर्पित ने हाथ पैर जोड़कर दो लाख में बात तय की।

-इसके बाद उसने अपने दोस्त रोहित को फोन किया और बर्रा बाई पास पर दो लाख रूपए मंंगाए लेकिन रोहित को शक हो गया।

-रोहित ने यह बात अर्पित के घरवालोंं को बता दी और परिजनों के साथ बर्रा बाई पास पहुंंच गया।

- वहां पैसे लेने आए दोनों युवकोंं को परिजनों ने दबोच लिया और थाने ले गए।

ब्लैकमेलिंग का आरोपी निकला सिपाही

-व्यापारी को ब्लैकमेल करने के आरोपी की पहचान के लिए थाने में शिनाख्त कराई गई तो रोहित ने सिपाही मनीष गुप्ता को पहचान लिया

- सिपाही गुजैनी पुलिस चौकी में तैनात था।

-एसएसपी शलभ माथुर ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

एसपी साउथ डॉ. संजय यादव ने कहा कि

- कारोबारी की तहरीर पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, वसूली और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

- एक आरोपी जरौली निवासी सिंकदर उर्फ उपेंद्र उर्फ बाबा ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

- व्यापारी की तहरीर के आधार पर एक युवती और सिपाही समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story