×

हाईटेंशन तार गिरने से हादसा : चार्जर-मोबाइल फटा, युवक की गई जान

Newstrack
Published on: 7 Feb 2016 4:28 PM IST
हाईटेंशन तार गिरने से हादसा : चार्जर-मोबाइल फटा, युवक की गई जान
X

सहारनपुर: वैशाली विहार कॉलोनी में मोबाइल और चार्जर फटने के साथ करंट लगने से एक युवक की जान चली गई। इसके अलावा कॉलोनी के अन्य घरों में भी करंट फैल गया।

कैसे हुआ हादसा

-रविवार दोपहर करीब तीन बजे हाईटेंशन लाइन का एक तार अचानक टूटकर एलटी लाइन पर आ गिरा।

-एलटी लाइन के जरिए पूरी कॉलोनी में हाईटेंशन करंट दौड़ गया।

-तभी 35 वर्षीय सुहैल ने मोबाइल की बैटरी चार्ज करने के लिए चार्जर को प्लगइन किया।

-स्विच ऑन करते ही अचानक तेज धमाके के साथ मोबाइल और चार्ज फट गया।

-तेज करंट लगने से सुहैल दूर जा गिरा, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कई घरों में फैला करंट

-कॉलोनी के अन्य मकानों में करंट फैलने से बहुत से घरों में इलेक्ट्रॉनिक आइटम जल गए।

-लोगों ने बिजली विभाग और पुलिस को जानकारी दी, लेकिन देर तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।



Newstrack

Newstrack

Next Story