×

कबाड़ की दुकान में हुआ विस्फोट, 2 की मौत, महिला समेत 2 बच्चे घायल

By
Published on: 19 May 2016 6:03 PM IST
कबाड़ की दुकान में हुआ विस्फोट, 2 की मौत, महिला समेत 2 बच्चे घायल
X

गोरखपुरः महराजगंज जिले के नेपाल बार्डर पर स्थित ठूठीबारी कस्बे के केवटहिया टोला में गुरुवार दोपहर एक कबाड़ के गोदाम में अचानक विस्फोट हो गया। इसमें एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग?

-कबाड़ की दुकान बिकाउ(35) की थी, जिसकी मौत इस विस्फोट में हो गई।

-उसके साथ 7 साल का नन्हू नाम का उसका भतीजा भी मारा गया।

-घायलों में बिकाउ की पत्नी, बेटे और बेटी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल में विस्फोट, 15 से ज्यादा लोग घायल

-विस्फोट कबाड़ की दूकान में रखे रील के एक डिब्बे में हुआ।

-यह डिब्बा भी कबाड़ के साथ आया हुआ था। यह कबाड़ नेपाल से आया था।

-विस्फोट इतना तेज था की आसपास के लोग भी सहम गए।

-घायलों को सीएचसी रेफर कर दिया गया है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

-सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें...राजनाथ के गृह जिले में विस्फोटकों का जखीरा, पुलिस ने पकड़ा जिलेटिन रॉड

-दुकान में ज्यादातर कबाड़ पडोसी देश नेपाल से आता था।

-इसे लेकर कस्बे में तरह तरह की चर्चा भी जारी है।



Next Story