×

Hardoi News: ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंधों के शक में प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या

Hardoi News: हरदोईं पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। जनपद में हुई एक सप्ताह में दो महिलाओं की निर्मम हत्यारों के बाद से ही पुलिसिंग व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे थे।

Pulkit Sharma
Published on: 14 Jan 2023 12:41 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Newstrack) 

Hardoi News: हरदोईं पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। जनपद में हुई एक सप्ताह में दो महिलाओं की निर्मम हत्यारों के बाद से ही पुलिसिंग व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे थे। पुलिस पर उठ रहे सवालों के बीच पुलिस अधीक्षक ने 6 जनवरी को हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है। 6 जनवरी को जनपद में एक अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और टीमे गठित कर जल्द मामले के खुलासे के निर्देश जारी किए।

ये था मामला

मामला हरियावा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर बिनौरा के निकट डगरहा पुलिया के पास एक महिला का अधजला शव मिला था।पुलिस की टीम लगातार जाँच में जुटी हुई थी।पुलिस को जनपद के किसी भी थाने पार महिला की गुमशुदगी दर्ज नहीं मिली थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हरियावा थाना क्षेत्र में मिली अधजली लाश मझिला थाना क्षेत्र के रसुलापुर की रहने वाली आसरीन का है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आसरीन के पिता अमजद को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई तो यह शव उनकी पुत्री आसरीन का होना बताया गया। आसरीन के पिता ने बताया की उनके द्वारा उनकी पुत्री का विवाह 12 वर्ष पूर्व तसमीर के साथ हुआ है विवाह के 3 वर्ष पूर्व गाँव के ही एक युवक सराफ़त पुत्र वसीर के साथ चली गई थी तब से कोई संपर्क नहीं हुआ था। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले दर्ज कार कार्यवाही में जुट गई।

पुलिस टीम को मिला इतने हजार का इनाम

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया की मामले की जाँच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में टीम गठित की गई थी पुलिस ने मृतक महिला के पिता की तहरीर के आधार पर मुखबिर की सूचना पर आज सुबह शाहाबाद तिराहे के पास से अभियुक्त सराफ़त को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ़्त में आये अभियुक्त ने बताया उसको असरीन के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने का शक था जिसके चलते उसके द्वारा अपने किराए के घर से एक प्राइवेट कार लेकर गोपमाऊ पहुँचे जहाँ अभियुक्त द्वारा अपने एक साथी को मोटरसाइकिल से बुलाया जहाँ तीनों लोग मोटरसाइकिल से हरियावा के शाहपुर बिनौर पुलिया के पास पहुँचे और शौच करने के बहाने हाथ व दुपटे से गला दबाकर हत्या कर दी व साथी द्वारा पहचान छिपाने को लेकर ज्वलनशील पदार्थ व पाराली डालकर आग लगा दी और वहाँ से फ़रार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया अभियुक्त की निशान देही पर मृत्का का मोबाइल फ़ोन,पर्स,कला नक़ाब व आधार कार्ड को पुलिस ने बरामद कर लिया है वही पुलिस को अभियुक्त के पहने हुए कोट का बटन भी घाटनास्थल से बरामद हुआ है। पुलिस टीम को घटना के सफल अनावरण के लिए 25000 रुपए का इनाम दिया गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story