×

Block Pramukh Election 2021: संतकबीरनगर में एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, इन प्रत्याशियों का फैसला दस को होगा

संतकबीर नगर में 10 में से 1 उम्मिदवार को नर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। वहीं बाकी 10 जुलाई को मतगणना में भाग लेंगे।

Amit Pandey
Report Amit PandeyPublished By Deepak Raj
Published on: 8 July 2021 6:21 PM GMT
निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशी
X

निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशी

Santkabirnagar News: यूपी के सन्तकबीरनगर जिले में आज ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल हुआ है जहां जनपद के नौ ब्लाकों में सिर्फ 1 ब्लाक मेहदावल में निर्विरोध ब्लॅाक प्रमुख पुष्पा पत्नी बसंत बनी है और सभी ब्लाकों में सपा और भाजपा के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। आपको बतादे कि सन्तकबीरनगर जिले के ख़लीलाबाद ब्लाक से प्रमिला देवी पत्नी नित्यानंद ने भाजपा से और श्याम बिहारी पुत्र महेंद्र पासवान सपा से पर्चा दाखिल किया है और सेमरियावा ब्लाक से भाजपा से बीनू त्रिपाठी सपा से मजहरूननिशा ने और हाजरा खातून ने निर्दल नामांकन पत्र दाखिल किया है।


ब्लाॅक प्रमुख की प्रत्याशी मजहरुनिशा


जबकि पौली ब्लाक से अरुण शरद पाण्डेय, राकेश ,राममिलन,और शोभा देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि बघौली ब्लाक से सपा से चंद्रावती देवी और बीजेपी से सरिता ने नामांकन पत्र दाखिल किया है और साथा ब्लाक से कुल 3 प्रत्याशियों में से अरविंद कुमार ,चौधरी नीलम व अमीना खातून ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि नाथनगर ब्लाक से उषादेवी ,कृष्णचन्द्र और रामबृक्ष ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है वही बेलहर ब्लाक से भूपेंद्र सिंह और राकेश्वर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है और हैसर ब्लाक से कालिंदी देवी ,जइन्त्रा देवी एवं फूलमती देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story