TRENDING TAGS :
UP में खुलेंगे CHILD FRIENDLY थाने, सख्ती से लागू होंगे महिला कानून
लखनऊ: UP में चाइल्ड फ्रेंडली थानों और मॉडल जुवेनाइल यूनिट्स का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है। इसका मकसद महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखना है। इसके लिए अगले 2 महीनों में प्रदेश के सभी 75 जिलों के संबंधित अधिकारियों को महिलाओं और बच्चों से जुड़े कानूनों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
यूनिसेफ की पहल
-यूनिसेफ के इस प्रोजेक्ट को यूपी सरकार ने मंजूरी दे दी है।
-शुरू में 6 चाइल्ड फ्रेंडली थाने और 10 स्पेशल जुवेनाइल मॉडल यूनिट्स स्थापित की जाएंगी।
-ये बाल मित्न थाने और विशेष आदर्श किशोर इकाइयां बच्चों की सुरक्षा से जुड़े कानूनों को कड़ाई से लागू करेंगे।
-महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानून लागू करने पर खास ध्यान होगा।
पुलिस ट्रेनिंग कैंप (फाइल फोटो)
-अभियोजन विभाग के अधिकारियों के अलावा सूबे के सभी 75 जिलों के सरकारी वकीलों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी।
-ये ट्रेनिंग यूनिसेफ की देखरेख में होगी
प्रोजेक्ट तैयार
-इस काम में डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी और अहसास एनजीओ की मदद भी ली जाएगी।
-प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम, देबाशीष पांडा ने एक बैठक में ये जानकारी दी।
-बैठक में प्रदेश के आलाधिकारियों के अलावा लॉ यूनिवर्सिटी और एनजीओ के रिप्रेजेंटेटिव भी मौजूद थे।
-इस सिलसिले में यूनिसेफ ने यूपी गवर्नमेंट को एक प्रोजेक्ट सौंपा है