TRENDING TAGS :
'ब्लू व्हेल चैलेंज' गेम पर UP में प्रतिबंध, DGP ने सभी SSP को लिखा पत्र
लखनऊ: आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 'ब्लू व्हेल चैलेंज' गेम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी होने के बाद अब प्रदेश सरकार ने सभी सोशल साइट्स से इसके लिंक हटाने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें ...केंद्र सरकार सख्त, ऑनलाइन गेम ‘ब्लू वेल चैलेंज’ पर लगाई रोक
डीजीपी सुलखान सिंह ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा है कि स्कूलों में इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए शिक्षकों और अभिभावकों से मिलकर काउंसिलिंग कराई जाए और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय होकर इसके लिए जनसंवाद किया जाए। गौरतलब है कि ब्लू व्हेल गेम की वजह से देश में कई बच्चों की जान जा चुकी है।
ये भी पढ़ें ...लखनऊ: ब्लू व्हेल से पैरेंट्स में दहशत, एक्सपर्ट बोले- चाइल्ड लॉक है बेहतर ऑप्शन
आइजी (लोक शिकायत) विजय सिंह मीना ने बताया, कि शिक्षकों से कहा जाएगा कि वे अपने स्तर पर भी बच्चों पर निगाह रखें कि कहीं वह ऐसे खेल तो नहीं खेल रहा है। ऐसे में अभिभावकों से संपर्क कर काउंसिलिंग की जाए। स्कूलों में कंप्यूटरों में फायर वाल व अन्य तकनीक से भी ऐसे खेलों पर रोक लगाने की बात कही गई है।