TRENDING TAGS :
दावा ! यूपी में सुसाइड गेम ब्लू व्हेल का पहला शिकार, स्टूडेंट ने लगाई फांसी
यूपी के हमीरपुर के मौदहा गांव में क्लास 6 के एक स्टूडेंट के मोबाइल में जानलेवा वीडियो ब्लू व्हेल खेलते-खेलते फांसी लगाने की घटना सामने आई है। फांसी में झूलने से पंद्रह मिनट पहले पिता की नजर वीडियो गेम खेल रहे अपने बेटे पर पड़ी थी।
हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर के मौदहा में क्लास 6 के एक स्टूडेंट के मोबाइल में जानलेवा वीडियो गेम ब्लू व्हेल खेलते-खेलते फांसी लगाने की घटना सामने आई है। फांसी में झूलने से पंद्रह मिनट पहले पिता की नजर वीडियो गेम खेल रहे अपने बेटे पर पड़ी थी। इसके बाद घर के कमरे में खुद को बंद करके स्टूडेंट ने बेड के ऊपर कुर्सी रखकर फांसी लगा ली।
बेटे को फांसी के फंदे पर झूलते देख परिजनों में हडकंप मच गया। स्टूडेंट को आनन-फानन में हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें, कि केंद्र और प्रदेश सरकार भी इस जानलेवा गेम को लेकर गंभीर है। इस गेम को इंटरनेट में ब्लॉक करने की मुहिम भी चल रही है। दावा किया जा रहा है कि यूपी में यह इस तरह का पहला मामला है।
यह भी पढ़ें .... ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ गेम पर UP में प्रतिबंध, DGP ने सभी SSP को लिखा पत्र
क्या है मामला ?
-विक्रम सिंह के बेटे पार्थ सिंह (13) ने रविवार की दोपहर अपने घर में फांसी लगा ली।
-इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर पार्थ को फंदे से उतारा।
-उसे आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया।
-जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
-पार्थ अपने मां-बाप की इकलौती संतान था।
-पार्थ हमीरपुर के जयपुरिया स्कूल में क्लास 6 का स्टूडेंट था।
-घटना स्थल से बरामद मोबाइल की स्क्रीन टूटी मिली।
यह भी पढ़ें .... Blue whale: यूपी पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, खिलाने और खेलने पर होगी कार्रवाई