×

नहीं रुक रही है नकल, केंद्रों पर परीक्षा माफिया और गुंडों की दहशत

कालेज में नकल माफियाओं और गुंडों का आतंक। यहां परीक्षा में नकल रोकने के प्रयास करने पर माफिया ने स्कूल पर पथराव करा दिया। यहां तक कि परीक्षा खत्म होने के बाद स्कूल के स्टाफ के साथ गुंडों ने मारपीट भी की।

zafar
Published on: 27 March 2017 8:56 AM IST
नहीं रुक रही है नकल, केंद्रों पर परीक्षा माफिया और गुंडों की दहशत
X

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि नकल रोकने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए महज दो होमगार्ड भेजकर खानापूर्ति कर ली।

आगरा: नकल पर नकेल कसने की प्रशासनिक कवायद पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही है। केंद्र संचालकों के सिर पर भी नकल माफियाओं की दहशत सवार है। कई जगह तो नकल रोके जाने पर ये माफिया स्कूल प्रशासन पर हमला भी कर चुके हैं।

नकल माफिया

कागारौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एसएमडी इंटर कालेज में स्कूल प्रबंधन के लोग डंडे लेकर घूम रहे हैं।

इसका कारण है नकल माफियाओं और गुंडों का आतंक।

यहां परीक्षा में नकल रोकने के प्रयास करने पर माफिया ने स्कूल पर पथराव करा दिया।

यहां तक कि परीक्षा खत्म होने के बाद स्कूल के स्टाफ के साथ गुंडों ने मारपीट भी की।

कई स्कूलों में प्रबंधन की सख्ती के बावजूद नकल माफिया हावी हैं।

इन स्कूलों में कहीं स्टाफ, तो कहीं सुरक्षा की कमी के चलते धड़ल्ले से नकल हो रही है।

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि नकल रोकने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं।

प्रशासन ने सुरक्षा के लिए महज दो होमगार्ड भेजकर खानापूर्ति कर ली।

लेकिन ये होमगार्ड गुंडों के सामने बेबस नजर आते हैं।

नकल माफिया के गुर्गे स्कूल के चारों तरफ और आसपास की छतों पर चढ़ कर पर्चियां फेंकते हैं।

अब नकल रोकने के लिए प्रबंधन को खुद डंडा लेकर चलना पड़ रहा है।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि नकल रोकने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए महज दो होमगार्ड भेजकर खानापूर्ति कर ली।

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि नकल रोकने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए महज दो होमगार्ड भेजकर खानापूर्ति कर ली।

नहीं रुक रही है नकल, केंद्रों पर परीक्षा माफिया और गुंडों की दहशत



zafar

zafar

Next Story