×

गंगा में नाव हादसा, दो दर्जन लोगों को बचाया गया, लापता की तलाश जारी

जरूरत को देखते हुए दो नावों को एक साथ जोड़कर एक बड़ी नाव तैयार कर ली गी थी, ताकि इस पर वाहन भी लादे जा सकें। गुरुवार सुबह भी दो दर्जन लोगों के अलावा नाव पर ट्रैक्टर ट्रॉली भी लदी थी।

zafar
Published on: 30 March 2017 9:27 AM IST
गंगा में नाव हादसा, दो दर्जन लोगों को बचाया गया, लापता की तलाश जारी
X

बिजनौर: बुधवार देर रात गंगा में हुए एक नाव हादसे में एक महिला लापता हो गई, जबकि दर्जन भर लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लापता की तलाश जारी है। नाव पर करीब 25 लोग सवार थे।

नाव डूबी

बिजनौर के मंडावर इलाके के सैकड़ों लोग गंगा पार कर खेती करने जाते हैं।

बुधवार को भी दयालवाला गांव के दो दर्जन से ज़्यादा महिला और पुरुष नाव पर सवार थे।

जरूरत को देखते हुए दो नावों को एक साथ जोड़कर एक बड़ी नाव तैयार कर ली गई थी, ताकि इस पर वाहन भी लादे जा सकें।

दो दर्जन लोगों के अलावा जोड़ कर बनाई गई नाव पर ट्रैक्टर ट्रॉली भी लदी थी।

एक लापता

बताया जा रहा है कि जैसे ही नाव गंगा के बीच में पहुंची तभी वह अचानक डूबने लगी।

देखते ही देखते नाव पर सवार 25 लोग डूब गये।

सुचना पर पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।

जानकारी के मुताबिक एक महिला को छोड़ कर बाकी लगभग सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

लापता महिला का नाम ऊषा बताया जा रहा है और उसकी तलाश जारी है।

आगे स्लाइड्स में हादसे से जुड़े कुछ और फोटोज...

गंगा में नाव हादसा, दो दर्जन लोगों को बचाया गया, लापता की तलाश जारी

गंगा में नाव हादसा, दो दर्जन लोगों को बचाया गया, लापता की तलाश जारी

गंगा में नाव हादसा, दो दर्जन लोगों को बचाया गया, लापता की तलाश जारी

गंगा में नाव हादसा, दो दर्जन लोगों को बचाया गया, लापता की तलाश जारी

गंगा में नाव हादसा, दो दर्जन लोगों को बचाया गया, लापता की तलाश जारी



zafar

zafar

Next Story