TRENDING TAGS :
सरयू नदी में नाव पलटने से 6 की मौत, मेला देख लौट रहे थे ग्रामीण
सरयू किनारे लगे मेले को देख कर लौट रहे पांच ग्रामीणों की नाव पलटने से मौत हो गई। हादसा शनिवार (7 अक्टूबर) सुबह रामगांव क्षेत्र में हुआ। मामले की
बहराइच: सरयू किनारे लगे मेले को देख कर लौट रहे 6 ग्रामीणों की नाव पलटने से मौत हो गई। हादसा शनिवार (7 अक्टूबर) सुबह रामगांव थाना क्षेत्र के बौंडी गाँव में हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है। इस बीच मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है
क्षमता से ज़्यादा लोग होने के चलते पलटी नाव
- ग्रामीणों की माने तो हादसा नाव में क्षमता से अधिक लोग होने के चलते हुआ।
- नाव पर बहुत सारे लोग एक ही साथ सवार हो गए थे, जिसका भार नाव उठा नहीं पाई और पलट गई।
तलाश जारी
- नाव सवार 6 लोगों की मौत हो गई है।
- नदी में बाकी सवारों की तलाश की जा रही है।
मियां बीवी राजी….पर तंग कर रहा ब्यूरोक्रेसी! HC ने प्रमुख सचिव लाॅ को किया तलब
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल यादव ने बताया कि ये सभी लोग मेला देखने गए थे। वो आज सुबह खुद नाव चलाकर वापस लौट रहे थे। हादसे में दो मासूमों समेत छह लोगों की मौत हुई है। सभी के शव बरामद कर लिए गए है ।
इधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में सरयू नदी में हुई नाव दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अन्तर्गत पांच-पांच लाख रुपये की धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।