×

टुकड़ों में मिली सूटकेस में अज्ञात युवक की लाश, छानबीन में जुटी पुलिस

shalini
Published on: 18 May 2016 11:00 AM IST
टुकड़ों में मिली सूटकेस में अज्ञात युवक की लाश, छानबीन में जुटी पुलिस
X

आगरा: थाना एत्मादपुर में तड़के सुबह एक तालाब के किनारे लाल सूटकेस में एक अज्ञात युवक का रक्तरंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

लाल स्विफ्ट से तालाब किनारे फेंका गया शव

-थाना एत्मादपुर के बरहन रोड पर कस्बे से चंद कदमों की दूरी पर सत्ता नाम का मोहल्ला है।

-वहीं एक तालाब किनारे लाल सूटकेस में ठूंस कर भरे हुए एक अज्ञात युवक की लाश मिली।

लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

-प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार एत्मादपुर से बरहन की ओर जाती लाल स्विफ्ट कार से एक सूटकेस सुबह साढ़े चार बजे तालाब किनारे फेंका गया।

police etmadpur agra छानबीन करती पुलिस

-ग्रामीणों ने शोर मचाया, तो गाड़ी सवार भाग निकले।

-ग्रामीणों का कहना है कि थोड़ा अंधेरा होने की वजह से गाड़ी का नंबर नहीं पढ़ पाए।

-ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

-मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बंधा था शव रस्सियों से

-पुलिस के आने के बाद लाल सूटकेस को जब खोलकर देखा गया।

-तो सूटकेस के अंदर लगभग 40 साल के युवक का जगह जगह से कटा हुआ रक्तरंजित शव मिला।

-मृतक को रस्सियों से बांधकर सूटकेस में बंद किया गया था।

-शव की हालत देखकर प्रतीत होता है कि पहचान मिटाने के लिए मृतक के अंगों को भंग करने की कोशिश की गई थी।

police murder शव की जांच में जुटी पुलिस

-उन्होंने बुरी तरह से रस्सियों से बांधकर शव को सूटकेस में बंद किया था।

-तालाब में फेंकने की मंशा से सूटकेस को यहां लाया गया।

-लेकिन ग्रामीणों की वजह से हत्यारे अपने मंसूबो में सफल नहीं हुए।

क्या कहना है पुलिस का

-थाना एत्मादपुर प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

-मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।



shalini

shalini

Next Story