×

देखें वीडियो : चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी रहे नेता जी पकड़े गए जिस्मफरोशी के धंधे में

Rishi
Published on: 22 April 2017 8:47 PM IST
देखें वीडियो : चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी रहे नेता जी पकड़े गए जिस्मफरोशी के धंधे में
X

लखनऊ : मसाज पार्लर के नाम पर जिस्मफरोशी का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का लखनऊ पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस गोरखधंधे में स्थानीय पुलिस की भूमिका भी शक के घेरे में है। जिसके चलते एसएसपी लखनऊ ने खुद ही एक टीम बनाकर रंगे हाथ इसका पर्दाफाश किया। पार्लर संचालक कोई और नहीं बल्कि कैंट विधानसभा से शिवसेना प्रत्याशी रहा गौरव उपाध्याय है। छापे के दौरान पार्लर से करीब 10 लड़कियों समेत 17 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी देखें : अपना भारत/न्यूज़ट्रैक से बोले योगी के मंत्री पचौरी, खादी व्यवसाय को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा

लखनऊ के बर्लिंग्टन चौराहा स्थित एक मकान के प्रथम तल पर द बॉडी स्पा के नाम से पार्लर चलाया जा रहा था। शुक्रवार देर रात लखनऊ एसएसपी मंजिल सैनी ने छापेमारी की। इस दौरान स्पा में खुद को एक पार्टी का नेता बताने वाला गौरव उपाध्याय, एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला। छानबीन के दौरान स्पा में 10 लड़कियां मिलीं, पकड़ी गई युवतियों से महिला थाने में पूछताछ की जा रही है।

वही इस पूरी छानबीन के दौरान पता चला कि पार्लर शिखा पटेल के नाम से संचालित किया जा रहा था। पूरे मामले पर पुलिस का कहना है, कि हेयर कटिंग सैलून एंड ब्यूटी पार्लर के नाम पर स्पा चलाया जा रहा था। जिसमें कई दिनों से देह व्यापार संचालित किए जाने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद यहाँ छापेमारी की कार्रवाई की जैसी।

पुलिस का कहना है कि लखनऊ के जितने भी बॉडी मसाज चल रहे है उन्हे जल्द बंद कराय जायेगा। फिलहाल इस खुलासे में लखनऊ पुलिस की भूमिका बेहद संदेहों से भरी है। मसाज पार्लर संचालक यह धंधा पिछले काफी समय से चला रहा था इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ ही अधिकारियों को भी थी बावजूद पुलिस अधिकारी मूकदर्शक बने रहे। अब चूकि सत्ता परिवर्तन हो चुका है और पुलिस अधिकारी चला-चली की बेला में है ऐसे में पुलिस अधिकारी कुर्सी बचाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे है। लखनऊ पुलिस का यह खुलासा भी कुर्सी बचाने का मात्र एक हथकंडा ही बताया जा रहा।

देखें वीडियो :

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story