×

ग्रीनपार्क में लगेगा सेलेब्रिटीज का जमावड़ा, परिवार संग आएंगे संजय दत्त

By
Published on: 12 May 2016 9:54 PM IST
ग्रीनपार्क में लगेगा सेलेब्रिटीज का जमावड़ा, परिवार संग आएंगे संजय दत्त
X

कानपुर: कानपुर में होने वाले आईपीएल मैचों को देखने के लिए फिल्म स्टार भी पहुंच रहे हैं। आईपीएल मैच देखने के लिए जहां एक ओर संजय दत्त अपने परिवार के साथ कानपुर आएंगे। वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली और सीएम अखिलेश यादव भी ग्रीनपार्क में आईपीएल के मैच देखने पहुंचेंगे। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने यह जानकारी गुरूवार को दी।

आईपीएल चेयरमैन पहुंचे ग्रीन पार्क

-आईपीएल मैचों के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने राजीव शुक्ला ग्रीनपार्क पहुंचे।

-उन्होंने गुजरात लायंस टीम के मालिक केशव बंसल के साथ मैदान और स्टेडियम का जायजा लिया।

-उन्होंने पवेलियन और मैदान के सभी कोनों में जाकर देखा साथ ही पिच के संबंध में क्यूरेटर से भी बात की।

ग्रीन पार्क में तैयारियां जोरों पर

-ग्रीन पार्क में पहला मुकाबला 19 मई को गुजरात लायंस और कोलकत्ता नाईट राइडर्स के बीच होना है।

-वहीं दूसरा मुकाबला 21 मई को गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।

-मैच को लेकर ग्रीन पार्क में तैयारियां जोरों पर हैं।

क्या कहना है राजीव शुक्ला का

-राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल मैचों के आयोजन के लिए मैदान पूरी तरह से तैयार है और फ्लड लाइट भी दुरुस्त कर ली गई है।

-बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए उनके प्रत्याशी होने के सवाल पर कहा कि सभी मिलकर नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

-उन्होंने शशांक मनोहर के आईसीसी प्रेसिडेंट बनने पर खुशी जाहिर की है।

-राजीव शुक्ल ने कहा कि जो भी गेस्ट आएंगे उनके रुकने के लिए लैंड मार्क, विजय विला, रॉयल क्लिप और कमला रिसोर्ट में व्यवस्था की गई है।

गुजरात लायंस टीम के मालिक ने कहा

-गुजरात लायंस टीम के मालिक केशव बंसल के मुताबिक आईपीएल के 8 सीजन बीत चुके हैं लेकिन कानपुर में एक भी मैच नही हुआ है।

-कानपुर में मैच का आयोजन बहुत ही सोच समझकर किया गया है।

-मैच में प्रदेश सरकार और यूपीसीए का पूरा सपोर्ट मिल रहा है।

-उन्होंने कहा कि गुजरात लायंस में अधिकतर प्लेयर यूपी के हैं।

-एक तरह से ये उनका होम ग्राउंड है इसलिए टीम को पब्लिक से ज्यादा सपोर्ट मिलेगा।

-जो टीम होम ग्राउंड पर खेलती है उन पर अपने स्टेट को रिप्रजेंट करने की भी जिम्मेदारी होती है।



Next Story