×

मथुरा में बम मिलने से मची सनसनी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा

sujeetkumar
Published on: 31 March 2017 6:05 PM IST
मथुरा में बम मिलने से मची सनसनी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा
X

मथुरा: थाना हाइवे इलाके में बम मिलने से सनसनी मच गई। दो प्राइवेट हॉस्पिटल के पास बम मिलने की सूचना पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। बम निरोधक दस्ता ने आसपास के लोगों को हटाकर जांच शुरु की। उनके मुताबिक बम हेंड ग्रेनेड टाइप का दिख रहा था, जिस स्थान पर बम मिला है वह सेना के एरिया के पास है।

पुलिस जांच में जुटी

-थाना हाइवे क्षेत्र इलाके के ज्योति हॉस्पिटल और दयालु हॉस्पिटल के साप बम के होने की सूचना मिली थी।

-बम निरोधक दस्ता और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचक जांच शुरू की।

-मौके पर सेना के लोग भी पहुंचे, उन्होंने इसे सेना का बम होने से इनकार कर दिया।

क्या कहा एसपी सिटी अशोक कुमार सिंह ने

-मामले की सूचना के बाद हम लोगों ने कार्रवाई शुरु की और पूरी जगह पर घेराबंदी कर बम निरोधक दस्ता बुलाकर जांच शुरू कराई।

-टीम ने बम को लिफ्ट करके सेफ डिस्पोजल के लिए भेज दिया है, इसके साथ ही आस- पास की जगह पर छानबीन कर रही है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story