TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सघन चेकिंग अभियान : बम से उड़ाने की धमकी पर दूसरे दिन भी रहा अलर्ट 

Anoop Ojha
Published on: 6 Jun 2018 8:15 PM IST
सघन चेकिंग अभियान : बम से उड़ाने की धमकी पर दूसरे दिन भी रहा अलर्ट 
X
सघन चेकिंग अभियान : बम से उड़ाने की धमकी पर दूसरे दिन भी रहा अलर्ट 

सहारनपुर/रायबरेली : हापुड़ के साथ-साथ सहारनपुर, रायबरेली रेलवे स्टेशन को भी बम से उड़ा देने की आतंकी धमकी से भरा पत्र मिलने के बाद दूसरे दिन भी यहां हाई अलर्ट रहा और रेलवे स्टेशन परिसर व ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान जारी रहा। मेरठ से स्पेशल बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। साथ ही डॉग स्क्वायड के साथ भारी फोर्स कड़ी चौकसी बरते रही।

यह भी पढ़ें .....आतंकी निशाने पर उत्तराखंड, भारतीय सैन्य अकादमी को मिली हमले की धमकी

खुफिया एजेंसी को 1 जून को लश्कर-ए-तैयबा जम्मू एंड कश्मीर आतंकी संगठन के एरिया कमांडर अबू शेख का धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें हापुड़ के साथ-साथ सहारनपुर रेलवे स्टेशन को भी 6 जून को बम से उड़ा देने की धमकी के बारे में लिखा गया था। इसके चलते मंगलवार को ही अलर्ट घोषित कर दिया गया और मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी रेलवे स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान जारी रहा।

यह भी पढ़ें .....रॉटरडैम में आतंकी धमकी के बाद रॉक कॉन्सर्ट रद्द

परिसर व ट्रेनों में यात्रियों के सामान की सघन चेकिंग की गई और सघन चेकिंग के बाद ही रेलवे स्टेशन परिसर व ट्रेनों में चढ़ने दिया गया। वहीं मेरठ से भी स्पेशल बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। मंगलवार की देर शाम से चला चेकिंग अभियान रात भर बदस्तूर जारी रहा और बुधवार को भी डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस फोर्स पूरी तरह अलर्ट रहा। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि खुफिया एजेंसी से मिले संदेश के बाद एहतियातन रेलवे स्टेशन पर कड़ी चौकसी बऱती जा रही है।

पहले भी मिल चुकी धमकी

यहां यह भी बता दें कि दो बार पहले भी इसी तरह धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं, जो बाद में केवल हवा-हवाई ही साबित हुए हैं। आला अधिकारी अधिकारीगण इसे महज किसी की शरारत ही मानते रहे हैं।

मंदिर भी उड़ाने की धमकी

आतंकी संगठन ने खुफिया एजेंसी को भेजे गए पत्र में 8 जून को मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर को भी बम से उड़ा देने की धमकी के संबंध में पत्र में लिखा है। इसके चलते दहशत का माहौल व्याप्त है। वही आला अधिकारी पूरे सुरक्षा इंतजाम होने के दावे कर रहे हैं।

रायबरेली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

आतंकी संघठन लश्कर ए तैयय्बा द्वारा प्रदेश के रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी के बाद प्रदेश पुलिस महकमे के हाथ पाँव फूल गए जिसके बाद विभाग के मुखिया ने सभी जिलों को एलर्ट जारी किया और सभी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीजीपी के निर्देश के बाद न्यूज़ 18 की टीम ने रायबरेली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जिसमे स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे मिली। रेलवे और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदार एजेंसिया यात्रियों की सुरक्षा के खिलवाड़ करती नजर आयी।

रायबरेली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एलर्ट जारी होने के बाद भी स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा सुरक्षा को लेकर कोई भी अभियान नहीं चलाया गया। रेलवे स्टेशन पर कोई भी बिना रोक टोक के कही भी आ जा रहा है। सुरक्षा का आलम यह की जीआरपी स्टेशन के बाहर ही एक संदिग्ध बैग रखा हुआ है लेकिन किसी जिम्मेदार के पास इतना समय नहीं है की वह बैग की तलाशी ले सके। रेलवे स्टेशन पर " आप सीसीटीवी की नजर में है " इसकी चेतावनी तो है लेकिन कैमरे किस हालत में है इसकी जानकरी किसी के पास नहीं है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की माने तो एलर्ट जारी होने के बाद भी सुरक्षा को लेकर कोई भी गंभीर नहीं है। आज रेलवे स्टेशन पर एक बार भी चेकिंग नहीं हुई , रोजाना की तरह लोग और यात्री बेरोकटोक आ जा रहे है।



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story