×

फतेहपुर स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, जांच शुरू

यूपी में अभी दो दिन पहले ही एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। लखनऊ में चले एनकाउंटर ने पूरे देश के कान खड़े कर दिए हैं। वहीं शुक्रवार (10 मार्च) को फतेहपुर में दोपहर लगभग ढाई बजे अज्ञात मोबाइल से फतेहपुर डीसीआरबी को रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी।

priyankajoshi
Published on: 10 March 2017 7:08 PM IST
फतेहपुर स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, जांच शुरू
X

फतेहपुर : यूपी में अभी दो दिन पहले ही एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। लखनऊ में चले एनकाउंटर ने पूरे देश के कान खड़े कर दिए हैं। वहीं शुक्रवार (10 मार्च) दोपहर फतेहपुर डीसीआरबी को अज्ञात नंबर से एक फोन कॉल आया। इस कॉल के जरिए रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

जिसके बाद से पुलिस महकमें के हाथ-पांव फूल गए हैं। स्टेशन में सघन तलाशी अभियान चलाकर चप्पे-चप्पे की चेकिंग की गई।

बढ़ी पुलिस की चौकसी

वहीं जब मामले में जीआरपी एसओ से बात की गई तो उनका कहना था कि कंट्रोल रूम में फोन के जरिए स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जब उस नंबर की पड़ताल की गई तो उसकी लोकेशन कानपुर मिली। धमकी के बाद से ही फोन लगातार बंद आ रहा है। वहीं पुलिस ने धमकी मिलने के साथ ही स्टेशन पर चौकसी तेज कर दी है।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story