TRENDING TAGS :
मतगणना स्थल में चले लात-घूंसे, नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
एटा में मतगणना केंद्र के अंदर ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी।
एटा: जनपद के थाना कोतवाली नगर के ब्लाक शीतलपुर क्षेत्र एटा में स्थित मतगणना स्थल रोहन लाल चतुर्वेदी इंटर कालेज में आज मतगणना प्रारंभ होने के दूसरे राउंड में मतगणना स्थल के अंदर आगे खड़े होने को लेकर विवाद हो गया और मतगणना केंद्र के अंदर ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। मारपीट होते ही वहाँ तैनात पुलिस फोर्स सक्रिय हो गया और झगड़ रहे दोनों पक्षों के पांच लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस झगड़े में प्रशासन सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराता तो फैल रही महामारी को रोकने में तो लाभ मिलता ही साथ ही विवाद भी होने से बच जाता।
क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल में मतगणना के दौरान आगे खड़े होने को लेकर दो पक्षों के समर्थकों में विवाद हो गया और दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुभाष कठेरिया ने बताया कि आज एटा सहावर मार्ग स्थित रोहन लाल चतुर्वेदी इंटर कॉलेज में ब्लॉक शीतलपुर के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत गाजीपुर की चल रही मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के अंदर 2 प्रधान पद के प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट व गाली-गलौज हो गई।
जिसमें वेद प्रकाश पुत्र भूप सिंह, निर्मल पुत्र रक्षपाल, दिनेश पुत्र राजवीर निवासी गण चिंतापुर थाना रिजोर जनपद एटा तथा पंकज पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम असरौली थाना कोतवाली देहात एटा, योगेश पुत्र डोरीलाल निवासी ग्राम कुसाडी थाना कोतवाली देहात एटा को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में आचार संहिता का उल्लंघन, 3 महामारी एक्ट, 3 महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।