TRENDING TAGS :
कांवड़ कैंप से अगवा बच्चे की हत्या, मांगी थी 1.5 करोड़ की फिरौती
बागपतः छह दिन पहले कांवड़ कैंप से अगवा हुए 11 साल के बच्चे की लाश मंगलवार को हिंडन नदी से बरामद हुई। इसके बाद भड़के ग्रामीणों ने बागपत की भड़ल चौकी का घेराव कर जाम लगा दिया। तनाव को देखते हुए आसपास के जिलों से बड़ी तादाद में पुलिस बुलाई गई। बच्चे के पिता चमड़ा कारोबारी हैं। उनसे बदमाशों ने डेढ़ करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।
उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दी
क्या है मामला?
-चमड़ा कारोबारी रवींद्र का बेटा क्रिश का 28 जुलाई को अपहरण हुआ था।
-वह गांव के बाहर लगे कांवड़ कैंप में कांवड़ियों की सेवा करने गया था।
-अगवा करने वालों ने रवींद्र से दो दिन में डेढ़ करोड़ रुपए देने की मांग की थी।
-मंगलवार को बच्चे की लाश बरामद होने के बाद लोग गुस्से में आ गए। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
-उग्र लोगों और पुलिस के बीच कई बार टकराव होते-होते बचा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि तीन दिन में आरोपी न गिरफ्तार हुए तो नतीजे गंभीर होंगे।
मौके पर जांच करतीं एसपी पूनम और अन्य अफसर
क्या कह रहे हैं अफसर?
-बागपत की एसपी पूनम ने बताया कि पहली नजर में थाने की लापरवाही नजर आ रही है।
-उन्होंने भड़ल चौकी के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है।
-सस्पेंड होने वालों में दारोगा, तीन हेड कॉन्सटेबल और तीन कॉन्सटेबल हैं।
-एसपी के मुताबिक ऐसा लगता है कि हत्या करने के बाद फिरौती मांगी गई है।
बच्चे की मां को सांत्वना देतीं पुलिस अफसर