×

इटावा: दुष्कर्म में नाकाम तांत्रिक ने बच्चे को कुल्हाड़ियों से काटा

जानकारी के अनुसार वह अपने गाँव हरीदासपुरा गाँव से तकरीबन 24 घंटे से अपने से लापता था गांव वालों ने दिन भर तलाशी करने के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन उस वक्त पुलिस द्वारा बच्चे का पता नहीं चल सका दूसरे ही दिन जब गांव के लोगों ने जंगल के आसपास बॉबी की तलाश की तो वहां पर गायब हुआ बच्चा का शव पड़ा मिला

Shivakant Shukla
Published on: 1 Jan 2019 3:34 PM IST
इटावा: दुष्कर्म में नाकाम तांत्रिक ने बच्चे को कुल्हाड़ियों से काटा
X

इटावा: यहां के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हरिदासपुरा गांव में 24 घंटे से लापता बच्चे का शव जंगल मे मिलने से हड़कंप मच गया जब एक 14 वर्षीय बालक का शव कुल्हाड़ी से कटा हुआ संदिग्ध अवस्था में मिला जिस बच्चे का शव मिला गाँव वाले ने बच्चे कि शिनाख्त की जिसका नाम बॉबी उम्र 14 वर्ष कक्षा 8 में पढ़ता था।

ये भी पढ़ें— यूपी में अब आशा और एएनएम घर-घर पहुंचाएगी आयुर्वेदिक दवाएं

जानकारी के अनुसार वह अपने गाँव हरीदासपुरा गाँव से तकरीबन 24 घंटे से अपने से लापता था गांव वालों ने दिन भर तलाशी करने के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन उस वक्त पुलिस द्वारा बच्चे का पता नहीं चल सका दूसरे ही दिन जब गांव के लोगों ने जंगल के आसपास बॉबी की तलाश की तो वहां पर गायब हुआ बच्चा का शव पड़ा मिला जिससे बाद परिजनों द्ववारा पुलिस को सूचना देने के बाद घटनास्थल पर एसएसपी,सीओ समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ये भी पढ़ें— एक ही तहसील कैम्पस से 12 दिनों में घूसखोरी का दूसरा वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

वहीं पीड़ित परिवार में मृतक बॉबी के पिता तुलसी राम का कहना है कि बच्चा मेरा कल से लापता था जो जंगल में लकड़ी काटने गया था लेकिन वापस नहीं आया पीड़ित परिजन गांव के पास के जंगल में रह रहे एक तांत्रिक बाबा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा रहे थे जिसको पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ जारी कर दी पीड़ित परिजनों का कहना है की बाबा ने उस बच्चे के साथ दुष्कर्म करना चाहा लेकिन वह दुष्कर्म करने में असफल रहा जिस कारण उसने बच्चे की हत्या कर दी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर बाबा को हिरासत में ले लिया है| फिलहाल पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्यवाही करेगी ।

ये भी पढ़ें— गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना व संचालन समेत इन फैसलों पर लगी कैबिनेट की मुहर

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story