TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सेल्फी लेने के चक्कर में नहर में डूबा युवक, 21 घंटे बाद मिला शव

By
Published on: 8 May 2016 4:15 PM IST
सेल्फी लेने के चक्कर में नहर में डूबा युवक, 21 घंटे बाद मिला शव
X

रामपुर: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक युवक की सेल्फी लेने के चक्कर में केमरी बैराज में डूब कर मौत हो गई। हादसे के 21 घंटे बाद गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव निकाल लिया गया है।

kaimri-rampur

क्या था मामला ?

-घटना रामपुर के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चादर वाला बाग की है।

-जहां अयाज शनिवार दोपहर करीब दो बजे अपने 7 दोस्तों के साथ केमरी बैराज पर पिकनिक मनाने गया था।

-सेल्फी लेने के लिए अयाज गहरे पानी में चला गया जहां उसका पैर फिसल गया।

यह भी पढ़ें ...VIDEO: ट्रैक पर खड़ा होकर ले रहा था सेल्फी, ट्रेन की चपेट में आकर मौत

कोई मदद के लिए नहीं आया

-अयाज के साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन घटनास्थल पर कोई भी नहीं आया।

-साथियों ने बैराज कर्मियों से भी मदद की गुहार लगाई लेकिन वह भी मदद नहीं कर सके।

-सूचना पाकर परिजन और अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे।

-अयाज के परिजनों ने प्रदेश और जिले के आला अधिकारियों से फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका।

एसओ ने की अभद्रता

-केमरी थाने के एसओ ने रात में कुछ भी नहीं हो पाने की बात कहते हुए परिजनों को ही उल्टा हड़काना शुरू कर दिया।

-शराब के नशे में एसओ केमरी ने मीडिया से अभद्रता भी की।

-आसपास के रहने वाले ग्रामीणों ने अयाज को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।

शव ढूंढता गोताखोर शव ढूंढता गोताखोर

-परिजनों ने खुद ही जेनेरेटर लगाकर अयाज को ढूंढना शुरू किया तो एसओ केमरी जेनेरेटर को भी हटाने के लिए दबाव बनाने लगे।

-आखिरकार 21 घंटे बाद हरिद्वार के गोताखोरों ने अयाज का शव निकाला।



\

Next Story