×

प्रेमिका की सगाई में तमंचा लेकर पहुंचा प्रेमी, कहा- तुम सिर्फ मेरी हो

Admin
Published on: 18 Feb 2016 6:28 PM IST
प्रेमिका की सगाई में तमंचा लेकर पहुंचा प्रेमी, कहा- तुम सिर्फ मेरी हो
X

कानपुर: कहते हैं कि अपना प्यार पाने के लिए इंसान किसी भी हद तक गुजर सकता है। कानपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक प्रेमी अपने प्यार को हासिल करने के लिए प्रेमिका के सगाई समारोह पहुंच गया। इतना ही नहीं उसने फ़िल्मी अंदाज में तमंचा दिखाकर लड़के वालों को जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि लड़की के परिजनों ने प्यार में अंधे इस युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पनकी थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रेमी पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया।

कब से करता था प्यार ?

-ये घटना पनकी के गंगागंज इलाके की है और प्रेमी का नाम शानू है।

- राधा (बदला हुआ नाम) से पिछले पांच साल से उसका अफेयर चल रहा था।

- पूरे मोहल्ले को इस बात की जानकारी थी, लेकिन राधा के घरवालों को रिश्ता मंजूर नहीं था।

- वो जबरन राधा की शादी कहीं और करना चाहते थे।

शानू सगाई वाले दिन साथियों के साथ राधा के घर पहुंच गया।

- उसने तमंचा दिखाकर लड़के वालों को जान से मारने की धमकी दी।

- लड़की वालों ने शानू की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।

क्या कहना है शानू का ?

-राधा ने ही फोन पर सगाई होने की जानकारी दी थी।

- उसी के कहने पर ही युवक सगाई समारोह में पहुंचा था।

- राधा के घरवाले उसे बाहर नहीं निकलने दे रहे थे।

- पिटाई के वक्त उसी ने मेरी मां को फोन किया था।

- उसने कहा था कि आंटी जल्दी आ जाओ, नहीं तो वो लोगा शानू को मार देंगे।

Admin

Admin

Next Story