×

प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या, परिजनों ने प्रेमिका के परिवार पर लगाया आरोप

यह घटना है थाना क्षेत्र, बंडा के नभीची गांव की जहां के निवासी, प्रहलाद का 20 साल का बेटा जसपाल बीते गुरूवार की शाम गांव के एक युवक के साथ घूमने गया था। बीती रात युवक तो घर वापस आ गया। लेकिन प्रहलाद का बेटा जसपाल घर वापस नही लौटा। परिजनों ने रातभर जसपाल को तलाश किया। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही चल सका। सुबह होते ही नभीची गांव से तीन किलोमीटर दूर पिपरिया गांव के पास एक युवक की लाश मिली।

SK Gautam
Published on: 22 March 2019 3:28 PM IST
प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या,  परिजनों ने प्रेमिका के परिवार पर लगाया आरोप
X

शाहजहांपुर: युवक की लाश मिलने से हङकंप मच गया। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया। युवक का शव उसके गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी देखें:BSP ने जारी की 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानिए कौन, कहां से लड़ेगा चुनाव

यह घटना है थाना क्षेत्र, बंडा के नभीची गांव की जहां के निवासी, प्रहलाद का 20 साल का बेटा जसपाल बीते गुरूवार की शाम गांव के एक युवक के साथ घूमने गया था। बीती रात युवक तो घर वापस आ गया। लेकिन प्रहलाद का बेटा जसपाल घर वापस नही लौटा। परिजनों ने रातभर जसपाल को तलाश किया। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही चल सका। सुबह होते ही नभीची गांव से तीन किलोमीटर दूर पिपरिया गांव के पास एक युवक की लाश मिली।

ग्रामिणों द्वारा सूचना मिलने मौके पर पहुची पुलिस ने शव की पहचान कराई। शव की पहचान, जसपाल के रूप मे हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच शुरू कर दी है।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक जसपाल के बङे भाई सत्यपाल की ससुराल पीलीभीत जनपद के बार्डर पर, एक गांव में है। जसपाल अपने बड़े भाई की ससुराल, अक्सर आता जाता रहता था। उनका कहना है कि उसकी ससुराल के सामने एक परिवार रहता है। जहां उस घर की बेटी से जसपाल का प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब 6 महीने पहले दोनो एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। लेकिन प्रेम प्रसंग से प्रेमिका के परिजन खुश नही थे। उन्होंने दो दिन पहले भी धमकी दी थी कि अगर जसपाल मेरे घर के आसपास दिखा तो वह जान से मार देंगे। यही कारण है कि मृतक जसपाल के परिजन ने प्रेमिका के परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

ये भी देखें:शादी का झूठा वादा कर युवती से बलात्कार

सीओ प्रवीण कुमार का कहना है कि युवक की लाश मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story