TRENDING TAGS :
Aligarh News : दिव्यांग युवक को मजदूरी मांगना पड़ा भारी, दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट
अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के गांव ढ़डार से एक दिव्यांग युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। दिव्यांग युवक की महज़ इतनी गलती थी कि उसने अपनी मजदूरी के 1800 रुपए मांग लिये।
अलीगढ़ : अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के गांव ढ़डार से एक दिव्यांग युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। दिव्यांग युवक की महज़ इतनी गलती थी कि उसने अपनी मजदूरी के 1800 रुपए मांग लिये। इतना ही नहीं दिव्यांग युवक की मां का यह भी आरोप है कि उसे भरी पंचायत में बुलाकर बेइज्जत किया गया और झूठे बाइक चोरी के आरोप में जेल भी भिजवा दिया। दिव्यांग युवक के साथ मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उसी वीडियो को लेकर परिजनों ने एसएसपी दफ्तर आकर न्याय की गुहार लगाई है।
मजदूरी के रुपये मांगने पर विवाद
दरअसल अतरौली थाना इलाके के ढ़डार गांव में मजदूरी के पैसे मांगने को लेकर दबंग दो युवकों ने घर में घुसकर जावेद नाम के दिव्यांग के साथ जमकर मारपीट की है। मारपीट का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित दिव्यांग की मां हसीना का आरोप है कि पंचायत में पेड़ के नीचे मेरे पुत्र को दबंगों ने पेशाब भी पिला दिया था। चौकी इंचार्ज पर आरोपियों से सांठगांठ का महिला ने आरोप लगाया है। महिला ने कहा है घटना 17-7-2021 शाम 6:00 बजे की है। उन्होंने आगे कहा है कि मेरे ही घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने बताया कि मेरे ही दिव्यांग पुत्र को दबंगों ने चोरी के फर्जी मुकदमे में चौकी इंचार्ज से मिलीभगत के चलते जेल भिजवा दिया है। महिला लगातार अधिकारियों से अपनी शिकायत दर्ज करा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
गुरुवार को महिला शिकायत लेकर परिजनों के साथ एसएसपी कलानिधि नैथानी के कार्यालय पहुंची। महिला ने पूरी घटना बताते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। महिला ने कहा है कि मजदूरी के 18 सौ रुपये को लेकर विवाद हुआ था। एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने जानकारी देते हुए हुए बताया है कि महिला शिकायत लेकर आई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी अतरौली जांच कर रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।