×

Aligarh Crime News: विवाहिता ने पीने के लिए पानी मांगा तो पिलाया पेट्रोल, पूरा कहानी जानकर दंग रह जाएंगे आप

अलीगढ़ में एक विवाहिता महिला के साथ अमानवीय बर्ताव की खबर आ रही है जहां महिला के ससुर व परिवार के अन्य लोगों ने मारपीट की।

Garima Singh
Report Garima SinghPublished By Deepak Raj
Published on: 29 July 2021 3:10 PM IST (Updated on: 29 July 2021 3:11 PM IST)
Married women who is beaten due to dowry
X

पीड़ित महिला

Aligarh Crime News:अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाने के पिलखना इलाकें में विवाहिता के साथ जोर-जबर्दस्ती व दुराचार की घटना सामने आ रही है। बताया गया है की ससुरालवाले ने विवाहिता के साथ अत्याचार कर रहे हैं उसके साथ अमानवीय कृत्य का अंजम दे रहे हैं। जब वो पानी मांग रही है तो उसे पट्रोल पिलाया गया है और जब वो इस तरह कि कृत्य तो सहन नहीं कर पायी और भागने लगी तो उसपर गड़ासे से प्रहार किया गया। उक्त महिला को तड़पा-तड़पा कर उसकी पिटाई की गई है।


पीड़ित विवाहित महिला के साथ परिवारजन

पिछले कई दिनों से विवाहिता का उत्पीड़न किया जा रहा है

आपको बता दें की पिछले कई दिनों से विवाहिता का उत्पीड़न किया जा रहा है। वहीं विवाहिता के माता-पिता ने थाने में केस दर्ज कराई है जिसमें दो लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाए हैं। गुरुवार को विवाहिता के मायके वाले खटिया पर लिटा कर थाने लाये और ससुरालवाले पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी केस के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

शादी के ढाई साल बाद विवाहिता स्नेहा को ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर तड़पा रहे हैं। आये दिन स्नेहा के साथ मारपीट की जाती है। सास-ससुर, भांजी, मौसी, यशपाल ,सुनील आदि लोग अभद्र व्यवहार करते हैं। ससुर भिखारीदास भी बहु स्नेहलता से छेड़खानी करता है। विरोध करने पर मारपीट की जाती है। बुधवार को स्नेहलता को इतना पीटा कि उठ के बैठ भी नहीं सकती। जब पति अमर सिंह से शिकायत करने का भी कोई असर नहीं हुआ।

स्नेहलता को मारने के लिए पेट्रोल, गड़ासा आदि का इंतजाम पहले ही कर लिया गया था

स्नेहललता को ठिकाने लगाने के लिए गड़ासा, पेट्रोल,डंडा आदि सामान का इंतजाम किया गया था। घर में कुंड़ी लगाकर स्नेहलता की डंडों से पिटाई की गई। स्नेहलता ने कहा कि तड़पा-तड़पा कर मत मारो। जब वो पीने के लिए पानी मांग तो हैवानियत की सीमा पार करते हुए पेट्रोल पिला दिया। जब हाथ जोड़े तो गड़से से प्रहार कर हाथ घायल कर दिया। जब पैर काटने की कोशिश की तो स्नेहा घर की कुंडी खोल कर बाहर भागी।


अकराबाद थाना


पिटाई की ये नजारा मोहल्ले के लोगों ने देख लिया।और पड़ोसियों ने किसी तरह स्नेहा की जान बचाई। पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं विवाहिता ने सुनील व यशपाल पर अस्मत लूटने का आरोप लगाया है। जो मौके से फरार हो गये। थाना अकराबाद प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना में पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। और मेडिकल भी कराया जा रहा है। थाना अकराबाद पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story