×

अलीगढ़: सरकारी कर्मचारियों के लिए नया आदेश, कार्यालयों में जींस-टीशर्ट, चप्पल पहनने पर प्रतिबंध

अलीगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए नया आदेश जारी हुआ है। सरकारी कार्यालयों में अब जींस, टीशर्ट पहनने पर रोक लगेगी।

Garima Singh
Report Garima SinghPublished By Ashiki
Published on: 23 July 2021 11:25 PM IST
Dress Code in Aligarh
X

कांसेप्ट इमेज (फोटो-सोशल मीडिया)

Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड (Dress Code in Aligarh) जारी हुआ है। अलीगढ़ में सरकारी कार्यालयों में अब जींस, टीशर्ट और चप्पल पहनने पर रोक लगेगी। अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल (Aligarh Commissioner Gaurav Dayal) ने मंडल के सभी जिलों के लिए आदेश जारी किया है। अलीगढ़ के साथ एटा, हाथरस और कासगंज जिले में सरकारी कार्यालयों में टी शर्ट, जींस और चप्पल पहन कर आने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि 'बेहतर कार्यालय' मुहिम शुरू की गई है और इसके तहत पोशाक को पहनकर कार्यालय में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को इनफॉर्मल ड्रेस पहन कर नहीं आना है।

सिस्टम के आधार पर मिलेंगी कार्यालयों को रैंकिंग

इसके साथ ही अधिकारी और कर्मचारी के बाल कटे हो. दाढ़ी बनी होना भी अनिवार्य किया गया है। सरकारी कार्यालयों में अलमारी के रखरखाव, साफ सफाई, दस्तावेजों सहित 26 बिंदुओं की लिस्ट तैयार की गई है। प्रत्येक कार्य के अंक भी निर्धारित किये गये हैं। कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि प्रत्येक माह कार्यालयों का निरीक्षण भी दूसरे विभागों के द्वारा कराया जाएगा और निरीक्षण के बाद नंबर भी दिए जाएंगे। उन नंबरों के आधार पर कार्यालयों की रैंकिंग तय होगी।

अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल

सरकारी कार्यालयों में हर माह होगा निरीक्षण

मंडल में 40 कार्यालयों के लिए 40 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकारी कार्यालय में गंदगी और अव्यवस्था के लिए कार्यालय अध्यक्ष ही जिम्मेदार होंगे। इस निरीक्षण को लेकर के अंक भी तय किए गये हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सचिवालय में भी जींस टीशर्ट न पहनने का फरमान जारी हुआ था। जो कि अब पूरे प्रदेश में लागू होता जा रहा है। वहीं कमिश्नर के इस आदेश का अलीगढ में अधिकारी वर्ग ने भी स्वागत किया है।

Ashiki

Ashiki

Next Story