×

Aligarh News: नगर निगम अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड हुआ लागू, नहीं मानने वाले पर होगी कार्रवाई

अलीगढ़ में नगर निगम कार्मचारियों के लिए ड्रेस कोड़ को लागू कर दिया गया है, नहीं मानने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Garima Singh
Report Garima SinghPublished By Deepak Raj
Published on: 24 July 2021 10:44 PM IST
Nagar Nigam Bhawan Aligarh
X
नगर निगम भवन अलीगढ़

Aligarh News: अलीगढ़ में नगर निगम ने भी अधिकारी व कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया है। कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारी स्पोर्ट्स शूज नहीं पहन कर नहीं आ सकेंगे। इसके साथ ही नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने जींस, टीशर्ट और चप्पल पहन कर आने पर भी रोक लगा दी है। नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कार्यालयों के लिए आदेश पत्र जारी किया है। जिसमें नगर निगम के समस्त विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्रेस कोड का गंभीरता से पालन करने का आदेश दिया गया है।


आदेश नहीं मानने पर कड़ी कार्रवाई


नगर निगम के द्वारा जारी किया गया आदेश पत्र


इससे पहले अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल के आदेश के बाद सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारियों के जींस और टीशर्ट पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया था। कमिश्नर गौरव दयाल ने अलीगढ़ मंडल के एटा, कासगंज और हाथरस जिलों के लिए भी आदेश जारी किया था। उन्होंने कर्मचारियों के हेयर कटिंग और शेव बना कर भी सरकारी कार्यालयों में आने के लिए कहा था।

कमिश्नर का आदेश नहीं मानने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कमिश्नर ने अपने आदेश में कुल 26 बिंदुओं को शामिल किया है। जिनका पालन हर हाल में करना अनिवार्य है। 26 बिंदुओं में साफ-सफाई से लेकर सरकारी कार्यालय में फाइलों के रख रखाव को भी शामिल किया गया है।

पैंट-शर्ट,जूते पहन कर आयेगें अधिकारी व कर्मचारी

वहीं अब कमिश्नर गौरव दयाल के आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने भी नगर निगम के कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों के स्पोर्ट्स शूज व चप्पल के साथ ही जींस और टीशर्ट पहन कर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। नगर निगम के नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि सरकारी कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली व व्यक्तित्व में सुधार लाने के लिए सराहनीय पहल है और इस पहल के दृष्टिगत अब नगर निगम में सभी अधिकारी और कर्मचारी पैंट, शर्ट व जूते पहनकर ही कार्यालय में आएंगे।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story