×

Aligarh News: अलीगढ़ में आवारा सांडों का आतंक, एक सप्ताह में दो किसानों को उतारा मौत के घाट

अलीगढ़ में आवारा सांडों ने एक सप्ताह में दो ग्रामीणों की जान ले ली। आवारा सांडों के आतंक से इलाके में दहशत का माहौल है।

Garima Singh
Report Garima SinghPublished By Ashiki
Published on: 25 July 2021 9:22 PM IST
stray bull
X

आवारा सांड (Photo- Social Media)

अलीगढ़ : अलीगढ़ में आवारा सांड का आतंक बढ़ गया है। आवारा सांडों ने एक सप्ताह में दो ग्रामीणों की जान ले ली। आवारा सांडों के आतंक से इलाके में दहशत का माहौल है। रविवार को बुजुर्ग महावीर सिंह शौच करने घर से जंगल जा रहे थे। इसी बीच रास्ते मे सांड के प्रहार से बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना से गांव के लोग दहशत में है। वहीं बुजुर्ग की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुला हाल है। घटना थाना गौंडा के गांव लधौली का है।

ग्रामीणों को बना रहा निशाना

इससे पहले 18 जुलाई को थाना गंगीरी के गांव रतरोई निवासी 32 वर्षीय किसान कर्णपाल सिंह घर से खेत में पानी लगाने के लिये गया था। तभी रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति के जुते पड़े खेत में आवारा सांड ने किसान कर्णपाल सिंह को घेर लिया और पटक-पटक कर किसान कर्णपाल सिंह को मौत के घाट उतार दिया। किसान की छाती, पेट व पैरों में अपने सींग घुसा कर मार डालने के बाद सांड रातभर मरे पड़े किसान के पास ही बैठा रहा। सुबह होते ही सांड वहां से चला गया जब सुबह शौच को जाने वाले लोगों ने देखा तो परिजनों को बताया। किसान कर्णपाल की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। किसान कर्णपाल ने अपने पीछे एक बेटा व एक बेटी व विधवा मां को रोते बिलखते छोड़ा है।


गौशाला में सरकारी व्यवस्था हवा-हवाई

अलीगढ़ में छुट्टे सांड़ का आतंक जारी है। कई इलाके में ग्रामीणों को सांड़ निशाना बना रहे हैं। छुट्टा मवेशी एक तरफ गांव में खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब ग्रामीणों की जान भी ले रहे हैं। छुट्टा मवेशियों को रखने के लिए गांवों में गौशाला बनाई गई है, लेकिन लचर व्यवस्था के चलते छुट्टा मवेशी किसानों की परेशानी की सबब बने हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव नवाब सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं के हमले में किसानों की जान जा रही है.आवारा पशु जंगली, खतरनाक और ताकतवर होता है, जो किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ग्रामीणों की जान भी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि योगी सरकार आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए गौशाला बनवाई है, लेकिन सब व्यवस्था हवा-हवाई है. किसानों को उसके रहमोकरम पर ही छोड़ दिया है।

Ashiki

Ashiki

Next Story