×

Aligarh Road Accident : अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराई कार व बस, तीन गंभीर

अलीगढ़ में अतरौली क्षेत्र के गांव तेवथू के निकट कार और बस की जोरदार भिड़ंत में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

Garima Singh
Report Garima SinghPublished By Ashiki
Published on: 24 July 2021 8:40 PM IST
Aligarh Road Accident
X

घायलों को बाहर निकालने की कोशिश करते लोग 

Aligarh Road Accident : यूपी अलीगढ़ (Aligarh) में आज यानी शनिवार को बड़ी सड़क दुर्घटना (Road Accident) हुई है। जिले के अतरौली क्षेत्र के गांव तेवथू के निकट कार और बस की जोरदार भिड़ंत में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने वैगनआर कार में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जिसके बाद तुरंत उन्हें उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

एक्सीडेंट के बाद कार में फंसे तीन लोग

कस्बा छर्रा निवासी श्याम यादव अपने दोस्त शारिक व मुस्कान के साथ वैगनआर कार द्वारा अतरौली से छर्रा जा रहे थे। गांव तेवथू के निकट छर्रा की ओर से सवारिया लेकर आ रही प्राइवेट बस कार में टक्कर मारती हुई सड़क के किनारे खाई में जा घुसी। टक्कर इतनी जबतदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों लोग कार में ही फंस गए। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी में चालक के पैर फंस गये थे और चालक दर्द से कराह रहा था। आवाज सुनते ही राहगीर व खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने गाड़ी में तड़पते लोगों को बचाया और अस्पताल में भी भर्ती कराया।


घायलों की जान बचाने को आगे आये ग्रामीण

घटना स्थल पर पहुंचे लोगों में से कोई एम्बुलेंस को फोनकर बुला रहा था, तो कोई पुलिस को बुलाने में जुटा था। वहीं राहगीर और ग्रामीणों ने बिना किसी साधन के कार को तोड़ कर तीनों को बचाने का काम किया। बुरी तरह फंसे तीनों लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। कुछ देर बाद सूचना पर एम्बुलेंस और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीनों घायलो को जिला अस्पताल (District Hospital) भेजा गया। जहां से तीनों की हालत गम्भीर होने पर मेडीकल कालेज (Medical College) रेफर कर दिया गया है।

Ashiki

Ashiki

Next Story