×

Etah: एटा में बदमाशों का आतंक, बीती रात जूता व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या

एटा में थाना कोतवाली नगर के बालाजी मंदिर के पास बदमाशों ने जूता व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Sunil Mishra
Report Sunil MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 2 March 2022 5:16 PM IST
Etah News Shoe businessman shot dead by miscreants in Etah latest News
X

एटा में बदमाशों ने जूता कारोबारी की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Etah: जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बीते एक पखवाड़े में लगातार हत्या, चोरी और छिनैती आदि आपराधिक घटनाओं होने से लोगों में दहशत का माहौल है। इन बढ़ती वारदातों को देखते हुए लोगों का कानून व्यवस्था से विश्वास उठने लगा है। ऐसी ही एक घटना बीते दिन को थाना कोतवाली नगर (Thana Kotwali Nagar) के बालाजी मंदिर के पास पेश हुई, जहां बदमाशों ने एक युवा जूता व्यवसायी 25 वर्षीय अबरार हुसैन पुत्र इंतजार हुसैन निवासी पोता नगला की गोली मारकर हत्या कर दी।

जूता व्यवसायी था मृतक

मृतक के भाई ने इकरार हुसैन ने बताया कि मेरे भाई जूता व्यवसायी था उसकी जूते की दुकान एटा के जीटी रोड स्थित सेंट्रल बैंक के सामने है। बीती रात्रि में वह दुकान बंद करके घर वापस जा रहा था तभी बालाजी मंदिर के समीप उसे अज्ञात लोगों ने गंभीर रूप से घायल कर गोली मारकर घायल कर दिया मैं उसे टैंपू से लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां उसका सही उपचार न हो पाने के कारण में उसे निर्मल जैन के यहां ले गया वहां पर भी उपचार न हो पाने के कारण मैं उसे मैट्रो अस्पताल में ले गया, जहां से उसे आगरा ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की परिजनों ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि मेरे भाई की मौत कैसे हुई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर दीनानाथ मिश्रा (Inspector in-charge Kotwali Nagar Dinanath Mishra) का कई बार फोन मिलाने पर भी उनसे नहीं बात हो सकी। आपको बताते चलें जनपद मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में चोरों, शेड़ियो तथा बदमाश आए दिन कोई भी घटना को अंदाम देते रहते हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story