TRENDING TAGS :
Etah News: पांच वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
Etah News: एटा जनपद के थाना अवागढ क्षेत्र कस्बे में 4 फरवरी को व्यापारी के घर से फिरौती के लिये अगवा की गयी 5 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या कर शव सडक किनारे फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Etah News: एटा जनपद के थाना अवागढ क्षेत्र (Awagarh police station in Etah district) कस्बे में 4 फरवरी को व्यापारी के घर से फिरौती के लिये अगवा की गयी 5 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या कर शव सडक किनारे फेंक दिया गया था जिसके पोस्टमार्टम के बाद दुष्कर्म की भी पुष्टि हुई थी उक्त घटना को लेकर व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगो में काफी गुस्सा था हत्या के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर जाम भी लगाया गया था।
आपको बताते चलें थाना अवागढ क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला रायान निवासी व्यापारी प्रवीन गुप्ता की 5 वर्षीय बच्ची की किन्हीं अज्ञात लोगोें द्वारा हत्या कर शव रामप्यारी हॉस्पीटल के पास चक्की वाली कच्ची गली में फेंक दिया गया है।घटना की सूचना पर थाना अवागढ पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था ।
घटना के खुलासे के लिए इस टीम का किया गठन
अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा (Additional SP Dhananjay Kushwaha) ने आज एक प्रेसवार्ता में कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी जलेसर मोहम्मद इरफान नासिर खान (Officer Jalesar Mohammad Irfan Nasir Khan), क्षेत्राधिकारी सकीट व प्रभारी निरीक्षक थाना अवागढ विनोद कुमार तथा क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस विंग के संजीव कुमार व विजय कुमार जनपदीय स्वाट टीम, जलेसर सर्किल के प्रभारी निरीक्षक जलेसर, सकरौली, निधौलीकलां आदि की एक टीम गठित कर घटना के खुलासे हेतु लगाई गयी थी।
आज शनिवार को क्राइम ब्रांच व इंटेलिजेंस विंग के सहयोग से थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तगण 19 वर्षीय प्रिंस ओझा निवासी मोहल्ला तवायफान थाना अवागढ़ तथा उसका साथी रोहित नायक उम्र 22 वर्ष निवासी कछपुरा कस्बा अवागढ़ को किला वाईपास अवागढ तिराहे के पास से समय सुबह करीब साढे 5 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर घटना के समय पहने टीशर्ट, जैकेट, मुफलर, चप्पल (जो अभियुक्त रोहित नायक ने अपने घर में टांड पर छिपा दिये थे) और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलैंडर काला रंग को रोहित नायक के घर मोहल्ला कछपुरा से बरामद कर लिया गया पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या की घटना का इकबाल किया गया है।
दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में दी जानकारी
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया की 4 फरवरी से 10-15 दिन पहले अभियुक्त रोहित नायक और प्रिंस ओझा द्वारा मिलकर कस्बा अवागढ के सतेन्द्र गुप्ता, प्रवीन गुप्ता के किसी एक बच्चे का अपहरण कर मोटी रकम वसूलने का प्लान बनाया गया। इस योजना के बनाने के बाद अभियुक्तगण ने प्रवीन गुप्ता के घर के पास लगातार 4-5 दिन शिव मन्दिर के पास और पास में बने खण्डर मकान के पास मौजूद रहकर रैकी की।घटना के दिन करीब शाम 6.30 बजे दोनों अभियुक्त प्रवीन गुप्ता के घर के पास आ गये और उन्होंने अंघेरा होने का इंतजार किया।
अंधेरा होने पर करीब 7.15 बजे प्रवीन गुप्ता की बच्ची जैसे ही घर से निकली तो मोटर साइकिल से उसके बराबर से गुजरते हुए रोहित नायक ने प्रिंस ओझा को बच्ची उठाने के लिए मोटर साइकिल से उतार दिया और स्वंय पैथोलोजी वाली गली से घूमते हुए दुबारा प्रवीन गुप्ता के घर पास बने खण्डर पर आ गया। इसी बीच प्रिंस ओझा ने बच्ची को उठा लिया और वो बच्ची को उठाकर खण्डर वाले मकान के पास पहुंच गया। वहां से दोनों बच्ची को उठाकर धान मील ग्राउण्ड में ले गये तो इन्हें पता चला कि यह तो लड़का नहीं लड़की है तो रोहित नायक ने जो नशे में था, धान मील ग्राउण्ड में बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
बच्ची के चिल्लाने पर रोहित नायक ने उसके मुंह को कसकर दबा लिया जिससे बच्ची की तुरन्त ही दम घुटने से मौत हो गयी। इस बीच प्रिंस ओझा 10-15 कदम दूर मोटरसाइकिल पर खडा होकर निगरानी करता रहा ताकि कोई आ नजाये। इसके बाद दोनों ने बच्ची के शव को ले जाकर राम प्यारी हास्पीटल के पास चक्की वाली कच्ची गली में खाली प्लाट के पास डाल दिया और दोनों अपने घर आकर कपडे बदलकर दुबारा मैन मार्केट में आ गये ताकि किसी को शक न हो पाए।घटना के दिन दोनों ने अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से स्पलेंडर मोटर साइकिल नम्बर यूपी 82 एएल 2089 का पीछे का नम्बर हटा दिया था और पहचान छिपाने के उद्देश्य से ही दोनों ने अपने चेहरों पर मास्क मफलर आदि बांधे थे। जो सीसीटीवी फुटेज में अभियुक्त रोहित नायक का मोटर साइकिल रोकना और प्रिंस ओझा को उतारना, बच्ची का मैन रोड पर दौड कर आना तथा वापस धीरे धीरे जाना कैद हो गये और उससे आगे पैथोलोजी वाली गली में रोहित नायक का मोटर साइकिल पर जाते हुए फुटेज कैद हो गया।
इसमें पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जानकारी की गयी तो घटना से पहले शाम करीब 6.15 बजे पैथोलोजी वाली गली की 1 फुटेज प्राप्त हुई जिसमें अभियुक्त रोहित नायक प्रिंस ओझा की मोटर साइकिल और कपडों आदि की स्पष्ट सीसीटीवी फुटेज आ गयी।जिसके आधार पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज का प्रचार प्रसार किया गया जिससे जानकारी हुई ये दोनों रोहित नायक व प्रिंस ओझा हैं। इसके अलावा वादी पक्ष के परिवारीजनों ने कई दिन लगातार रैकी करते हुए दोनो अभियुक्तों को मन्दिर के पास देखने की बात भी प्रकाश में आई। दोनों अभियुक्तों की निशादेही पर रोहित नायक के घर से छिपाकर रखे गये घटना के समय पहने कपडे और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलेंडर यूपी 82 एएल 2089 को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
बच्चे की मौत के बाद व्यापारियों का कस्टमर वासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। उन्होंने बाजार बंद कर जाम लगा दिया घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मृतिका कासव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सकों ने उसके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि की उक्त घटना के बाद जनपद की कानून व्यवस्था परवीन व्यापारियों व्यापारी नेताओं ने प्रशिक्षण लगा या और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए उन्हें 1 सप्ताह का समय दिया था पुलिस द्वारा अथक प्रयासों के बाद उक्त घटना का खुलासा कर दिया गया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।