×

Etah Crime News: एटा में पुलिस और गैंगस्टर में चली मुठभेड़, 25000 का इनामिया हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार

Etah Crime News: पुलिस ने मुठभेड़ में पच्चीस हजार रुपए का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Sunil Mishra
Published on: 20 Oct 2021 8:54 PM IST
historysheeter giraftaar
X

पुलिस ने मुठभेड़ में पच्चीस हजार रुपए का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार (फोटो-न्यूजट्रैक)

Etah Crime News: जनपद के थाना जसरथपुर क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पच्चीस हजार रुपए के गैंगस्टर व आधा दर्जन जनपदों में आतंक का पर्याय बने हिस्ट्रीशीटर हरीओम यादव को गिरफ्तार (IIndian history sheeter muthbhed Main giraftaar) करने में सफलता प्राप्त की है।

क्षेत्राधिकारी अलीगंज राघवेंद्र सिंह राठौर (kshetradhikari aliganj raghvendra singh rathore) के नेतृत्व में इनामिया तथा कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान में जनपद के थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा शातिर इनामिया अपराधी (Inamiya historysheeter muthbhed Main giraftaar) को एक अवैध तमंचा, एक जिंदा व एक मुर्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

घटनाक्रम के अनुसार बीती शाय जनपद के थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर अपराधी हरिओम पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी महाराजपुर थाना जसरथपुर एटा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पकडे गये हिस्ट्रीशीटर की जामा तलाशी में उसके कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा व एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध थाना जसरथपुर पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उक्त हिस्ट्रीशीटर हरिओम यादव पर थाना जसरथपुर के मुअसं- 170/2020 में व मुअसं- 90/2021 धारा 174ए भादवि में फरारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त हिस्ट्रीशीटर हरिओम यादव (Hariom Yadav giraftaar) द्वारा किये गये अपराधों का सीमा क्षेत्र एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, मैनपुरी आदि जनपद रहे हैं जिस पर फर्रुखाबाद, कासगंज व मैनपुरी जनपद के कई मामलों में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से वारंट भी जारी हैं साथ ही एटा जनपद के थाना अलीगंज, जैथरा, जसरथपुर आदि पर पंजीकृत कई मुकदमों में भी इसकी गिरफ्तारी हेतु वारंट जारी हो चुके हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरिओम यादव (Hariom Yadav giraftaar) नामक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त बहुत की शातिर किस्म का अपराधी है जो लगातार जगह व जनपद बदल-बदल कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है, अभियुक्त की गिरफ्तारी से निश्चित ही जनपद व आसपास के जिलों में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story