×

Etah News: ITI छात्र ने नशाखोरी व मौज के लिए बनाया गैंग, लूट-पाट की घटनाओं को दे रहा था अंजाम, साथी के साथ हुआ गिरफ्तार

Etah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक मिरहची को टीम गठित कर घटना के शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया गया।

Sunil Mishra
Report Sunil MishraPublished By Monika
Published on: 13 Oct 2021 6:49 PM IST (Updated on: 13 Oct 2021 7:02 PM IST)
loot
X

गैंग बनाकर करते थे लूट (फोटो : सोशल मीडिया )

Etah News: एटा जनपद के थाना मिरहची पुलिस (Etah Police) द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले ITI के छात्र व एक साथी लुटेरे को अवैध असलहा (Etah me awaidh asalha) , कारतूस तथा लूटी गई मोटरसाइकिल (looti hui Motorcycle) होंडा शाइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक मिरहची जयेन्द्र प्रसाद मौर्य ने बताया कि लोकेश पुत्र उदय शर्मा निवासी नगला मसानी जनपद अलीगढ़ द्वारा थाना मिरहची पर 9 सितंबर को सूचना दी गई कि शाम साढे सात बजे वह एटा कासगंज मार्ग से अपनी दीदी के घर कासगंज जा रहा था, तभी जयरामपुर रोड के पास तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर (tamanche ke bal par loot) वादी की मोटरसाइकिल हौंडा शाइन तथा एक एंड्राइड मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए हैं। इस घटना की सूचना पर थाना मिरहची द्वारा अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक मिरहची को टीम गठित कर घटना के शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया गया। जिसपर आज बुधवार को थाना मिरहची पुलिस द्वारा घटना से संबंधित दो अभियुक्त अमन यादव पुत्र कृष्ण कुमार निवासी दूल्हापुर रोड चंद्रास्वामी नगर, असरौली थाना कोतवाली देहात एटा तथा आशु उर्फ मनोज पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम बमनई थाना पिलुआ जनपद एटा को लूटी गयी मोटरसाइकिल तथा दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस सहित एटा कासगंज रोड के ग्राम धिरामई मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसी बीच मनोज पुत्र सत्यराम निवासी थाना पिलुआ मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन छीना

गिरफ्तार लुटेरों ने बताया कि करीब 1 माह पूर्व जयरामपुर रोड के पास से हम तीनों ने मिलकर एक व्यक्ति से उसकी मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन छीना था। यह पकडी गयी मोटरसाइकिल वही है, तथा मोबाइल फोन भागे हुए साथी के पास है। अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज अभियोग के आधार पर उन्हे जेल भेजा जा रहा है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

घटना में महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि अभियुक्त अमन की उम्र करीब 19 वर्ष है, जो राजकीय आईटीआई कॉलेज कासगंज रोड एटा में पढ़ रहा है ,जिसे दोस्तों के साथ में बैठकर शराब तथा बीयर पीने की बुरी आदत थी तथा पिता द्वारा दूसरी शादी कर लिये जाने के कारण वह नशा एवं अन्य शौक पूरे करने के लिये रुपए की आवश्यकता पड़ने पर साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया करता था।

अवैध असलहा रखने के जुर्म में जेल जा चुका अमन (Etah Me Avaidh Aslaha)

अमन पूर्व में थाना कोतवाली देहात से अवैध असलहा रखने के जुर्म में भी जेल जा चुका है। वहीं दूसरे पकड़े गए लुटेरे आशू उर्फ मनोज की उम्र करीब 23 वर्ष है, जो आरोही ऑटो पार्ट्स चौथा मिल के यहां ऑटो पार्ट बनाने का काम करता है, इसे भी नशाखोरी एवं जुआ की लत के कारण रुपयों की हमेशा कमी बनी रहती थी अपने शौक मौज पूरे करने के लिये ही उक्त घटना को अंजाम दिया करता था।

इसी क्रम में भागे हुये लुटेरे मनोज की उम्र करीब 24 वर्ष है जो अपने पिता के ढाबे पर बैठता है, ये भी नशे आदि की लत के कारण अपने शौक-मौज पूरे करने के लिये लूट की घटना को गैंग बनाकर अंजाम देता था।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story