TRENDING TAGS :
Etah News: डेंगू से चार साल के बच्चे की मौत, जनपद में बढ़ रहे संदिग्ध मरीज
डेंगू के कहर से जिले में मचा हड़कंप, मासूम ने तोड़ा दम
Etah News: जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम शिवसिंह पुर निवासी डैंगू (Dengue) पीड़ित शैलेंद्र के चार वर्षीय पुत्र शिवम की जिला चिकित्सालय (District hospital) में उपचार के दौरान मौत हो गयी बच्चे की मौत से परिजनों में हडकंप मच गया। गौरतलब है कि बदलते मौसम में जनपद में बुखार (fever) के मरीज बढ़ रहे हैं। हर घर में कोई न कोई बीमार है।
मृतक के पिता शैलेंद्र ने बताया कि 6 दिन पूर्व उसके 4 वर्षीय पुत्र शिवम को बुखार (fever) आ गया था, उसके बाद वह अपने पुत्र शिवम को उपचार के लिए एटा के जीटी रोड स्थित डाक्टर हरीओम गुप्ता के निजी क्लीनिक पर ले गए थे, जहां पर उसका 6 दिनों तक उपचार चला किंतु उसका बुखार (fever) नहीं ठीक हुआ।
डाक्टर द्रारा ब्लड चेक कराने के बाद उसे डेंगू बताकर उसका इलाज डाक्टर किया जा रहा था, किंतु आज उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर डाक्टर ने उसे मेडिकल कालेज भेज दिया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपको बताते चलें कि एटा जनपद मे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते डेंगू ने अपने पांव पसारने प्रारंभ कर दिये हैं। जनपद में चाहे शहरी क्षेत्र हो, चाहे ग्रामीण, सब जगह गंदगी का अंबार लगा है, कहीं भी फागिंग या मच्छरों की दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। चारों ओर घर-घर डेंगू मरीजों की चारपाई बिछी है। स्वास्थ्य विभाग संचारी रोगों के नाम पर सिर्फ होर्डिंग लगवा कर सिर्फ खानापूर्ति तक ही सीमित है तथा नगर पालिका व नगर पंचायत, ग्राम पंचायत कहीं भी सरकार द्वारा रोकथाम के लिए न तो सफाई ही कराई जा रही है और न फागिंग। ये सब उपाय सिर्फ कागजों तक सीमित करके, खानापूर्ति कर, सबके लिये एक कमाई का जरिया बन गया है।