×

Etah News : मजदूरी करके गांव जा रहे थे, बाइक ट्रक से टकरा जाने से हो गई दोनों की मौत

Etah News :पीओपी का काम करके दो युवक मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे। दो युवकों की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। दोनों की मौत हो गई।

Sunil Mishra
Report Sunil MishraPublished By Shraddha
Published on: 21 Nov 2021 5:08 PM IST
बाइक ट्रक से टकरा जाने से हो गई दोनों की मौत
X

बाइक ट्रक से टकरा जाने से हो गई दोनों की मौत

Etah News : एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम नगला बंदा (Village Nagla Banda) के समीप बीती रात्रि एटा के थाना पिलुआ क्षेत्र (Etah Thana Pilua) के ग्राम पिलुआ में एक घर में पीओपी का काम करके दो युवक मोटरसाइकिल (Motorcycle) से अपने घर वापस जा रहे थे। दो युवकों की बाइक की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए पुलिस मेडिकल कालेज एटा (Police Medical College Etah) ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना विस्तार से

मृतक के भाई रमेश चंद्र ने बताया कि बीती रात्रि मेरा भाई आदित्य अपने एक अन्य साथी विक्की राठौर के साथ पिलुआ से काम करके मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहा था। तभी गांव बंदा नगला के समीप सड़क किनारे खडे ट्रक से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय (District Hospital) में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्हें चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दी। दोनों के शव मोरचरी में रख दिये गये। पुलिस की सूचना पर हम परिजन जिला चिकित्सालय में आये हैं हमारे भाई व दूसरे की पुलिस ने शिनाख्त कर शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली (In-charge Inspector Kotwali) देहात जगदीश चन्द्र ने बताया कि मृतक 22 वर्षीय विक्की राठौड़ पिता सिलेदार सिंह निवासी कलियाँ गढि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद व 25 वर्षीय आदित्य पुत्र कोमल निवासी ग्राम नगला मांझी थाना कोतवाली देहात जो घरों में मजदूरी व ठेके पर पीओपी करने का कार्य करते थे और बीती रात काम करके गांव वापस जा रहे थे तभी उनकी वाइक ट्रक से टकरा गयी जिसमें दोनों की उपचार के दौरान मेडिकल कालेज (medical college) में मौत हो गयी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shraddha

Shraddha

Next Story