×

Etah News: तस्करी के झूठे इलज़ाम में भेजा था जेल, किशोर ने खुद को मारकर दे दी जान

Etah News: मृतक के पिता ने बताया दरोगा मोहित राणा ने मुझसे मेरे पुत्र अभिषेक को छोड़ने के दो लाख रुपये मांगे। मेरे द्वारा न देने पर उसे आधा किलो डाइजीपाम लगा कर जेल भेज दिया।

Sunil Mishra
Report Sunil MishraPublished By Monika
Published on: 21 Sept 2021 11:19 PM IST (Updated on: 21 Sept 2021 11:20 PM IST)
Etah police
X

एटा पुलिस 

Etah News: एटा (Etah) जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मौहल्ला बापू नगर (Bapu Nagar) में आज पुलिस उत्पीड़न से तंग व फर्जी आरोप में पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने पर डिप्रेशन (depression) में आये 15 वर्षीय किशोर ने गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।

मृतक 15 वर्षीय अभिषेक चौहान के पिता रवीन्द्र चौहान ने बताया कि दिनांक 9 मार्च को मेरा 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक मोटरसाइकिल से पीजा लेने जा रहा था कि रोडवेज स्टैण्ड पर पहुंचा कि वहाँ पर अभिषेक को मोहित राणा नामक दरोगा (Daroga Mohit Rana) ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जबरन पकड़ किया और उस पर एक चोरी में शामिल होने का आरोप (chori me shamil hone ka aarop) लगाते हुए गिरफ्तार (Arrested) कर जबरन 4 दिन तक अवैध रूप से थाने में हिरासत में रखा । एक फर्जी एनडीपीएस एक्ट (Fake NDPS Act) में दिनाँक 12 मार्च को जेल भेज दिया।

मृतक के पिता ने बताया दरोगा मोहित राणा ने मुझसे मेरे पुत्र अभिषेक को छोड़ने के दो लाख रुपये मांगे। मेरे द्वारा न देने पर उसे आधा किलो डाइजीपाम लगा कर जेल भेज दिया। जबकि पुलिस ने उससे न तो चोरी का ही कोई सामान बरामद किया और न कोई नशीला पदार्थ फिर भी उसे फर्जी मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जिसकी जमानत 25 जुलाई को हुई तभी से मेरा पुत्र डिप्रेशन (depression) में था और आज उसने गोली मार ली जिससे उसकी मौत (death) हो गई।

एसएसपी का बना था दबाव

एक आडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा मोहित राणा मृतक के चाचा जो स्वयं भी पुलिस में है तथा वर्तमान में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं को राणा बता रहा है। हम क्या करते हमारे ऊपर एस एसपी का दबाव था इस लिये हमने अभिषेक को जेल भेज दिया। थाना पुलिस व थाना प्रभारी निरीक्षक की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा कर कार्यवाही की धमकी भी दी जा रही है। किंतु कोतवाली नगर पुलिस अपनी गलती मानने को तैयार ही नहीं है और पुलिस की फर्जी लोगों को जेल भेजने व फर्जी अपराध नियंत्रण की कहानी की कलई भी खुल गयी है।

सात घंटे बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

मृतक के पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज न करने पर मृतक की मौत के सात घंटे बाद शाम सात बजे व पिता द्वारा न्याय न मिलने पर स्वयं गोली मार लेने की धमकी के बाद रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट चौकी प्रभारी मोहित राणा व एस आई शिव कुमार व दो पुलिस कान्स्टेविल के विरूद्ध अवैध रूप से दो लाख रुपये मागने व झूठे मामले में जेल भेजने आदि विभिन्न गंभीर आरोपों में दर्ज कर ली है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story