×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Up Election 2022 : पुलिस और सीआरपीएफ ने निकाला फ्लैग मार्च, मतदान को लेकर लोगों को किया जागरूक

Up Election 2022 : यूपी चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरुक करने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला है।

Afsar Haq
Report Afsar HaqPublished By Ragini Sinha
Published on: 27 Jan 2022 4:02 PM IST
UP Election 2022
X

पुलिस और सीआरपीएफ का फ्लैग मार्च 

Up Election 2022 : एट विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है। इसी के चलते थाना क्षेत्र के गांव एवं कस्बे में पुलिस वालों ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकालकर निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। वहीं, गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 20 फरवरी को जालौन में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है। मतदान वाले दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसलिए पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा कस्बों से लेकर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, जिससे मतदाताओं के अंदर सुरक्षा का भरोसा जगाया जा सके।

शांति पूर्ण तरीके से अपने मत का प्रयोग करें

मतदाताओं को जागरूक करते हुए सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर लीला देवी एवं स्पेक्टर प्रकाश गुप्ता ने लोगों को कहा कि वह अपना मत का प्रयोग निडर निरर्भी होकर शांति पूर्ण तरीके से अपने मत का प्रयोग करे। किसी के बहकावे में या धमकाने में ना आए। आप का मत है, अपने मत का प्रयोग पूरी सुरक्षा के साथ करें। अगर कोई भी मतदाताओं को धमकी देता हैं, तो उनकी तत्काल पुलिस को सूचना दें, जिससे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।

मार्च निकालकर मतदाता को किया जागरुक

थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले गांव पचोखरा, बिरासनी, जखौली, विलाया, पिंडारी , पिरौना, भिटारा ,सेवड़ी , धमसेनी, टिकरिया, ईगुई कला, ईगुईखुर्द, चावनपुरा, विरगुवा, धगुवा, कला और सोमई सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं को सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन दिया गया। रूट मार्च के दौरान थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार दरोगा अभिलाक सिंह राजेश यादव चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह मोहम्मद वसीम सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

Taza khabar Aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story