×

UP MLC Election: एटा में सपा प्रत्याशी के साथ मारपीट, फाड़े गए कपड़े, पुलिस बनी रही तमाशबीन

UP MLC Election 2022: एटा में नामांकन कराने पहुंचे सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह धाकरे के साथ मारपीट की गई और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। वहीं, पुलिस खड़ी होकर तमाशा देखती रही।

Sunil Mishra
Report Sunil MishraPublished By Shreya
Published on: 22 March 2022 2:45 PM IST (Updated on: 22 March 2022 3:14 PM IST)
UP MLC Election: एटा में सपा प्रत्याशी के साथ मारपीट, फाड़े गए कपड़े, पुलिस बनी रही तमाशबीन
X

सपा प्रत्याशी के साथ मारपीट (फोटो साभार- ट्विटर) 

UP MLC Election 2022: एटा जनपद (Etah) मुख्यालय पर नामांकन के दूसरे दिन फार्म की स्कूटनी कराने पहुंचे सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह धाकरे (Udayveer Singh Dhakre) से वेरिकेटिंग के अन्दर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अराजक तत्वों ने पुलिस की मौजूदगी में मारपीट कर कपड़े फाड़कर बैरिकेडिंग के बाहर खड़ी उनकी दो फॉर्च्यूनर गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच सुरक्षा में तैनात पुलिस खड़ी होकर तमाशा देखती रही। जबकि सपा प्रत्याशी वहां मौजूद अधिकारियों, पुलिस से मदद मागते रहे और प्रशासन आंख-कान बंद किये देखती रही।

इस बीच पुलिस ने गेट तथा बैरिकेडिंग के समीप मौजूद सपाईयों को जबरन डंडे के जोर पर भगा दिया गया। एटा के कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर सपा प्रत्याशियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की घटना लगभग 11 बजे के बाद नामांकन स्थल पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद अराजक तत्वों ने उनसे मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये और मारते हुये उक्त परिसर से बाहर कर दिया।

सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह ने कहा कि यह हमारे पर्चे को कैंसिल कर भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध जिताने की साजिश है। आज की घटना की मारपीट के लिये बीजेपी के कार्यकर्ताओं व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। ओमप्रकाश ने पुलिस पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का लगाते हुए कहा है कि उनके साथ पुलिस के सामने मारपीट की गयी। गाड़ियों के शीशे तोड़े गए।

बीते दिन भी हुई थी मारपीट की घटना

आपको बताते चलें कि बीते दिन भी सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह धाकरे को दूसरे सेट का नामांकन नहीं करने दिया गया था। जिसमें उनसे व भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट भी हुई थी। पर्चा छीनने वाला पकड़ भी लिया गया और प्रशासन ने भगा दिया।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह का फोन नहीं उठ रहा है। वहीं, बैरिकेडिंग नंबर एक पर तैनात क्षेत्राधिकारी नगर कालू सिंह ने बताया कि मेरी बैरिकेडिंग पर कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है तथा अभी तक सपा प्रत्याशी या किसी अन्य द्वारा थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story