×

Firozabad News: फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा, नदी में नहाते समय डूबकर तीन बच्चों की मौत

Firozabad News: फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां नदी में नहाते समय डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है।

Brajesh Rathore
Published on: 7 July 2021 4:03 PM IST (Updated on: 7 July 2021 4:07 PM IST)
drowning
X

नदी में डूबने की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: सोशल मीडिया)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर नदी में नहाते समय डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र के ग्राम मड़ई के पास की है।

बुधवार को नदी में नहाने के लिए तीन बच्चे नीलम पुत्री ब्रजेश, धन देवी पुत्री हरि सिंह और राम प्रदीप पुत्र राजेश उम्र 12 वर्ष नदी में डूब गए। इसके बाद सभी को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में शोक फैल गया।
नदी में बच्चों के डूबने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर एसडीएम सिरसागंज नवनीत कुमार गोयल और क्षेत्राधिकारी सिरसागंज देवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने फिलहाल तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कार्यवही कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि नहाते समय तीनों बच्चों की डूबकर मृत्यु हुई है।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story