×

Firozabad News: सपना हुआ साकार, 58 करोड़ रुपये की लागत से यमुना नदी पर बनेगा पुल, किया भूमि पूजन

Firozabad News: ग्राम रामदासपुरा में 58 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा, जिसका भूमि पूजन एवं शिलान्यास शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा और फिरोजाबाद सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन ने किया।

Brajesh Rathore
Report Brajesh RathorePublished By Deepak Kumar
Published on: 27 Dec 2021 10:20 PM IST (Updated on: 28 Dec 2021 2:14 PM IST)
Firozabad News In Hindi
X

यमुना नदी पर पुल का भूमि पूजन करते हुए। 

Firozabad News: जिले के शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा (Shikohabad MLA Dr Mukesh Verma) ने अपने वादे को पूरा करते हुए आज ग्राम रामदासपुरा में फिरोजाबाद सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन (Firozabad MP Dr Chandrasen Jadoun) के साथ मिलकर 58 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले यमुना नदी पर पुल का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।

यमुना नदी पर पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ

शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा (Shikohabad MLA Dr Mukesh Verma) की ओर से लगातार इस मुद्दे को साढ़े 4 वर्षों से विधानसभा में उठाया जा रहा था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को पत्र के माध्यम से भी प्रस्ताव दिया गया था। आज यानी 27 दिसंबर को 11:00 बजे शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा (Shikohabad MLA Dr Mukesh Verma) के ड्रीम प्रोजेक्ट रामदासपुरा (Dream Project Ramdaspura) में यमुना नदी पर सेतु निर्माण के लिए भूमि पूजन कर पुल के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।


निषाद समाज की हर प्रकार की समस्या का समाधान करता रहूंगा: सांसद

शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा (Shikohabad MLA Dr Mukesh Verma) में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) व पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य (PWD Minister Keshav Prasad Maurya) का आभार प्रकट करते हुए जनता को यह सौगात भेंट की। साथ ही जनता को अवगत कराया कि उनके द्वारा शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र (Shikohabad Assembly Constituency) में 400 मिनी टीटीएसपी टंकी, 170 सोलर लाइट, राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण, राजकीय हाईस्कूल का निर्माण, यमुना सेतु का निर्माण, नया बांस पुलिया का निर्माण, अंत्येष्टि स्थल यात्री शेड एवं तमाम छोटी-बड़ी सड़कों का निर्माण कराया। सांसद ने कहा कि निषाद समाज ने मुझे पूरा वोट दिया था मैं निषाद समाज (Nishad Samaj) की हर प्रकार की समस्या का समाधान करता रहूंगा।


ये रहे उपस्थित

इस मौके पर महेंद्र बंसल जी, विवेक अग्रवाल जी, जमुना दास जी, जगदीश प्रधान जी, मनोज प्रधान जी, आशीष प्रधान जी, राजपाल प्रधान जी, रामदास प्रधान जी, तुलसी प्रधान जी, शिवचरण प्रधान जी, वचन सिंह पूर्व प्रधान मुकेश पूर्व प्रधान सियाराम सेतु निगम के अधिशासी अभियंता डीके यादव, एई व जेई सहित बड़ी मात्रा में पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story